Hero Xtreme 125R : Hero ने अपनी बाइक Hero Xtreme 125R में बहुत ख़ास किया है जो अब किसी भी बाइक में नही किया है कम्पनी ने दावा किया है कि यह बाइक रेस्पांस और इंस्टेंट टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है । बाइक में सिंगल ABS भी दिया गया है जो बाइक को ब्रेक लेते समय बाइक को स्लिप होने से बचाता है इस बाइक को इंडिया में इतना पसंद किया गया है यह ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है । अगर आप भी Hero Xtreme 125R को लेने के लिए सोच रहे है तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते है.
Hero Xtreme 125R Features
एक धांसू बाइक है जो कि स्टाइल और माइलेज दोनों के मामले में बहुत बढ़िया है बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन, शानदार माइलेज, बेहतरीन फीचर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टैकोमीटर,शानदार हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पोर्ट, ABS, एलईडी हैडलाइट, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स बाइक को चलाते समय बहुत आवश्कता पड़ती है।
Hero Xtreme 125R Engine
Hero Xtreme 125R बाइक में 124.7 cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन दो खासियतों के लिए जाना जाता है यह इंजन 8250 RPM पर 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है । यह इंजन आपको तेज रफ्तार पकड़ने में और ट्रैफिक में निकलने में आसानी होता है Hero company का दावा है कि यह बाइक मात्र 5.6 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दे सकती है ।
Hero Xtreme 125R Price
Hero Xtreme 125R बाइक की कीमत इंडिया में ₹ 95,000 रुपये से शुरू होता है जो ₹ 99,500 रुपये तक जाती है। इस बाइक को आप एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है बाइक को खरीदते समय इसमें मिलने वाले ऑफर को ध्यान में रखकर खरीदे ताकि आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल सके ।
यह भी पढ़े :
कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में