Ola और Activa की वाट लगाने के लिए लांच हुई Hoodibaba Josh इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है 170 km की धाकड़ रेंज..!

Pawan Sharma
3 Min Read

मार्केट में दिन प्रतिदिन इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ज्यादातर टू व्हीलर सेगमेंट की इलेक्ट्रिक वाहन लोगों की पहली पसंद बन रही है। मार्केट में प्रसिद्ध टू व्हीलर कंपनी के निर्माता Hoodibaba ने भी अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट को मार्केट में उतारा है। इसमें आपको शानदार फीचर्स देखने को मिलेगा। और 170 किलोमीटर की रेंज यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देगी। कहीं आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की रणनीति बना रहे हैं। तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा।

Hoodibaba Josh Electric Scooter फीचर्स

कंपनी ने इसे आधुनिक फीचर्स के साथ लैस तो किया है। और इसके साथ इसके बजट को भी काफी कम रखा है ताकि मिडिल क्लास के लोग इसे आराम से खरीद सके। आई इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं इसमें स्पीडोमीटर, विकेटेड हेडलाइट, बूट स्पेस, रिजर्वेशन पोर्ट, क्रूजर कंट्रोल, एंटी थेफ्ट रिलेटिव फीचर्स के साथ कंपनी ने इसे तैयार किया है।

Hoodibaba Josh Electric Scooter रेंज

सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में जो भी व्यक्ति है। तो उनको मैं बताना चाहूंगा। कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर उनके लिए काफी अच्छा रहेगा। क्योंकि 170 किलोमीटर की धाकड़ रेंज यह इलेक्ट्रिक स्कूटर देती है। कंपनी ने इसमें 1500 वोल्ट की बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया है। और इसमें 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है। इसे फुल चार्ज होने में तीन से चार घंटे का समय लगता है।

Hoodibaba Josh Electric Scooter कीमत

साल 2024 का सबसे कम कीमत तथा धाकड़ रेंज वाली Hoodibaba का इलेक्ट्रिक स्कूटर बन चुकी है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजारों में 45000 की शुरुआती प्राइस रखी है। इस प्राइस में मिडिल क्लास के लोग इसे आराम से खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:-

TVS ने खींची Yamaha की लगाम, 125CC की इस बाइक ने दे डाली सबको मात

गरीबो की लाज रखने आयी Nano Electric, घूमो 300 km नॉन स्टॉप, TATA की मजबूत बॉडी

Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर

भौकाल सेट करने के लिए बेस्ट हैं Yamaha RX 100, बोल्ड लुक और फीचर

खत्म हुआ Scorpio का राज, Nissan की इस प्रीमियम SUV के आगमन की हो रही तैयारी

Share This Article
Leave a comment