Toyota Taisor: अगर आपके भी छप्परफाड़ फीचर्स वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आप यह सोच रहे हैं कि कौन सा कार बेहतर होगी तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Toyota Taisor कार लेकर आए हैं जो वायरलेस फ़ोन चार्जिंग,हेड्स-अप डिस्प्ले,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज़ कंट्रोल,छह एयरबैग,एबीएस,ईबीडी जैसे कई फीचर्स से लैस है, आइये जानते हैं Toyota Taisor कार के बारे में पूरी डिटेल
Toyota Taisor Features
Toyota Taisor में 9-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस फ़ोन चार्जिंग,हेड्स-अप डिस्प्ले,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,क्रूज़ कंट्रोल,छह एयरबैग,एबीएस,ईबीडी,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी),हिल होल्ड असिस्ट,आईएसओफ़िक्स चाइल्ड सीट एंकर,360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिया गया है।
इसके आलावा Toyota Taisor कार में खूबसूरत क्रोम इंसर्ट के साथ एक आकर्षक ट्रैपेज़ॉइडल फ्रंट ग्रिल है, जो पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी लैंप से कंप्लीट है। 16-इंच के अलॉय व्हील इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाते हैं। अंदर, टैसर एडवांस सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, टर्न नेविगेशन के साथ एक सुविधाजनक हेड-अप डिस्प्ले और एक वायरलेस चार्जर सहित कई एडवांस फीचर्स से लैस है।
Toyota Taisor Engine and performance
Toyota Taisor SUV के इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को दो अलग-अलग इंजन के साथ में लॉन्च किया है फिर स्टॉक टोयोटा की यह गाड़ी 1.2 लीटर के टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ में 1.2 लीटर के नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ में पेश की गई है। Toyota Taisor SUV Car माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है। यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में देखने को मिलती है।
Toyota Taisor Price
Toyota Taisor बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 7.74 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 13.04 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।
यह भी पढ़े-
Honda की इस ब्यूटीफुल SUV पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास
होंडा लिवो पर टूट पड़ा Hero Passion XTEC बाइक, मात्र 17 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर
Bajaj Pulsar को टक्कर दे रही है Honda की ये प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक