पेट्रोल की मगजमारी हटाओ, खरीद लो TATA की ये 27 Km माइलेज वाली कार

Mayur Gawhade
3 Min Read

Tata Punch CNG: दोस्तो बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों ने सभी कार बाइक मालिकों की नाक में दम कर रखा है, लेकिन अगर आप एक कार खरीदने का मन बना रहे हैं और पेट्रोल डीजल की झझंट नहीं पालना चाहते तो आप एक CNG गाड़ी को अपना बना सकते हैं। इसमें आपको पेट्रोल से कोई मतलब ही नहीं रहने वाला है।

दमदार इंजन वाली CNG कार

CNG मार्केट में सबसे ज्यादा दबदबा है TATA का जिनकी CNG कार की बाजार में बहुत मांग है। Tata Punch CNG भी एक तगड़ी पावरफुल SUV है जो कि इस‌ सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय है। इसमें आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिसे 5 स्पीड मैनुअल या साथ 5 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स आप्शन मिल जाता है। यह इंजन 88 PS की पावर के साथ 15 Newton मीटर का मैक्सीमम टॉक बनाता है। कार में आपको 187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाता है।

लग्जरी इंटीरियर

इंटीरियर मे भी आपको काफी सारी लग्जरियस फीचर देखने को मिलते हैं, इसमें Infotainment System, Cruise Control, Comfortable Seats, Sunroof, और Automatic Adjustable ORVM जैसे की आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। ग्राहको को इस SUV का कांपैक्ट साइज़ के साथ किफायती होना बहुत लुभाता है।

सेफ्टी में भी दमदार

Tata Punch CNG

TATA अपने ग्राहकों की सेफ्टी को लेकर हमेशा ही सतर्क रहता है, इस CNG SUV मे भी आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, इसमे dual airbags, ABS के साथ EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, hill road assist, आइसोफिक चाइल्ड सीट जैसी सुविधाएं दी जाती है।

27 km का माइलेज

TATA PUNCH CNG की माइलेज पर नजर डालें तो इसमें आपको 26.99 km/kg का माइलेज का दावा कंपनी द्वारा किया जाता है जो इसे एक किफायती आप्शन बना देता है। भारतीय बाजार में इस CNG SUV की कीमत 7 से 7.20 लाख रुपए के बीच रहती है।

यह भी पढ़े-

इस SUV को अपना बनाना हैं तो पहले करोड़पति बनो, कीमत देखे हो जाओगे हैरान

TVS का जलवा देख निकल गयी KTM, Apache की हवा, 160cc बाइक ने कर दिया बवाल

सबसे दबंग बाइक बन चुकी हैं ये वाली Pulsar, माइलेज और पॉवर में भी टॉप

Yamaha के इस धाकड़ बाइक के सामने KTM पानी कम चाय धासु फीचर्स के साथ कंटाप लुक

इंतज़ार हुआ खत्म स्वागत करीये नयी Creta Electric का, 500 km बेधड़क रेंज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment