Royal Enfield Guerilla 450 लॉन्च होते ही मार्केट में मचाएगा तहलका, रापचिक फीचर्स और ताकतवर इंजन से देगा सबको टक्कर.!

Pawan Sharma
3 Min Read

रॉयल एनफील्ड अपनी गाड़ी लाइनअप को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए मार्केट में एक नई Royal Enfield Guerilla 450 को उतारने की तैयारी में लगी हुई है। और आपको बता दे। की सितंबर के महीने तक सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी Guerilla 450 की शानदार बाइक कंपनी ने इस गाड़ी का ट्रेडमार्क भारत में भी ले लिया है।

Royal Enfield Guerilla 450 लुक

बताया जा रहा है। कि Guerilla 450 का डिजाइन हिमालयन 450 से थोड़ा मिलता जुलता रहेगा। इस गाड़ी को 400सीसी रोडस्टर स्पेस में शामिल किया गया है। और इस गाड़ी को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है। कि इसमें कई खास फीचर भी मिलने वाले हैं। और इसमें हेडलाइट, एक छोटे टेल सेक्शन के आकार का होगा। जब आप इस गाड़ी को अपने आंखों से देखेंगे तब आपको हिमालयन 450 की याद आयेगी।

Royal Enfield Guerilla 450 पावरट्रेन और इंजन

इस गाड़ी के इंजन के बारे में बात करें। तो वह 452सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ तैयार होगी। और इसमें 8000आरपीएम पर 39.47 bhp पावर को दिया गया है। वही 5500 आरपीएम पर 40Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होती है। 6 स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिप एंड असिस्ट क्लच को भी लगाया गया है।

Royal Enfield Guerilla 450 फीचर्स

इस गाड़ी का लुक भले ही हिमालयन 450 सही बोलता जूल होगा लेकिन इसके फीचर्स को काफी एडवांस रखा गया है।
जैसे इसमें फ्रंट में USD फोर्क्स नहीं बल्कि टेलीस्कोपिक की सुविधा को लगाया गया है तथा इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल, दोनों ओर 17 इंच अलॉय व्हील्स मिलता है। और अधिक फीचर्स के बात करें। तो एलईडी लाइट सेटअप जैसे सुविधा भी है।

Royal Enfield Guerilla 450 कीमत

रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की शुरुआती प्राइस कंपनी ने 2.33 लाख रुपये कीमत रखी है। और यह गाड़ी जब मार्केट में आएगी तब अच्छे-अच्छे बाइक कंपनियों की वाट लगा सकती है! आप इस बेहतरीन मॉडल को सस्ते फाइनेंस प्लान की सुविधा पर भी खरीद सकते हैं! और ऐसे ही नई पुरानी बाइक की जानकारी पाने के लिए आप हमें व्हाट्सएप पर अभी फॉलो करें!

यह भी पढ़े –

Hero Honda की यह धाकड़ बाइक देती है 60 Km का माइलेज, जाने इसकी कीमत

TVS Jupiter ने किया बड़ा धमका, ले जाए मात्र 59 हजार में घर, जाने डील

पैसो का रखिये इंतज़ाम, लांच होने वाली हैं Royal Enfield की दो मजबूत बाइक

Share This Article
Leave a comment