Royal Enfield: दोस्तों रॉयल एनफील्ड हमेशा से ही एक रॉयल ब्रांड हैं और इनकी बाइक राइडर के क्लास को दिखाती हैं। ऐसे में ग्राहकों ने भी इनपर बहुत भरोसा दिखलाया हैं और Royal Enfield की हजारो यूनिट पिछले फाइनेंसियल ईयर में बिक गए हैं। इनकी गाड़ियों की सेल में लगातार बढ़ोतरी देखि जा रही हैं।
Royal Enfield Classic 350 का बोल बाला
बाइक Royal Enfield Classic 350 की पिछले महीने में कुल 25,508 यूनिट की बिक्री हुई जिसकी वजह से यह Royal Enfield की सबसे ज्यादा बिक्री वाली बाइक बन गयी। वार्षिक दर में इस बाइक की बिक्री में 4.26% की वृद्धि देखि गयी है।
Hunter और Bullet का भी जलवा
Royal Enfield Hunter 350 मार्च 2024 में कुल 15,702 यूनिट की बिक्री हुई जिसके बाद दूसरे यह दूसरे नंबर पर आ जाती हैं। वही तीसरे नंबर पर Bullet 350 अपनी कुल 11,262 यूनिट सेल के साथ खड़ी हैं। इन बाइक ने 350CC सेगमेंट में अपना झंडा गाड़ दिया हैं।
पावरफुल इंजन वाली Classic 350
Royal Enfield Classic 350 में आपको 349cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज़ इंजन मिलता है, यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन 6100rpm पर 20.21PS और 4000rpm पर 27Nm टॉर्क और पावर का निर्माण करता है। बाइक में आपको 13 लीटर की कैपेसिटी वाला टैंक मिल जाता है। इस इंजन के साथ यह बाइक 41.55kmpl का माइलेज दे देती हैं।
आधुनिक फीचर्स के साथ
फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता हैं जिसमे फ्यूल गेज, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक एनालॉग स्पीडोमीटर और उसके नीचे एक छोटी एलसीडी स्क्रीन मिलती है। साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
भारत में कीमतें
भारत में Royal Enfield Classic 350 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 1 लाख 90 हजार रूपए से 2 लाख 20 हजार रुपये के बीच रहती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ला होंडा सीबी350 , होंडा एच’नेस सीबी350 , हीरो मावरिक 440 , जावा 350 , जावा 42 जैसी सेगमेंट की बाइक से साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300km की रेंज
Activa को मात दे रहा Yamaha का ये पॉवरफुल स्कूटर, देखें डिटेल्स
9 सीटर Bolero ने कर दिया Fortuner का काम तमाम, सस्ते में दे डाले प्रीमियम फीचर्स
शक्ति का पावरहाउस हैं ये 660 CC वाली बाइक, कीमत देख फट जाएगी आखें
ज्यादा माइलेज के साथ लांच हो रही Fortuner Hybrid, डिटेल्स आयी सामने