अगर आप भी अपने पेट्रोल वाली खटारा बाइक से परेशान हो चुके हैं! और आप खरीदना चाहते हैं, एक सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक तो आप बिल्कुल सही जगह आ चुके हैं ! आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से Odysse Electric VADER इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जारहे हैं जो काफी सस्ती कीमत और बढ़िया रेंज परफॉर्मेंस केसाथ मार्केट में उपलब्ध हो चुका है !चलिए इसके सभी धाकड़ फीचर्स और सस्ते कीमत की जानकारी आपके साथ साझा करते हैं!
Odysse Electric VADER देती है 85 km/hr की टॉप स्पीड
जैसा कि आपका मन में विचार आया कि आप एक अच्छी और सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक खरीदें! ठीक उसी प्रकार कई हजार लोग के मन में भी यही विचार आता है !और मार्केट में लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाहते हैं इसलिए इलेक्ट्रिक बाइक कंपनियों ने अपनी बाइक की प्रोडक्शन में वृद्धि कर दी है !और कीमत में भी वृद्धि कर दी है ऐसे में अगर आप गाड़ी खरीदना चाहते हैं! तो आपको एक सस्ती बाइक खरीदनी चाहिए वैसे में यह इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकती है जो आपको बढ़िया स्पीड प्रदान करने की क्षमता रखती है! Odysse Electric VADER के टॉप स्पीड के बारे में बात करते हो यह 85 km/hr की टॉप स्पीड की टॉप स्पीड देती है!
कंपनी अपने इस तगड़े इलेक्ट्रिक बाइक में 300 वाट की मजबूत बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है जिससे यह इतनी अच्छी स्पीड देने की क्षमता रखती है! इससे आप अपने दिन भर के कार्य को पूरा कर सकते हैं और अपनी यात्रा को भी सफलतापूर्वक पूरा कर सकते हैं!
Odysse Electric VADER के बैटरी परफॉर्मेंस के बारे में
Odysse Electric VADER के बैटरी परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक 3.9 किलोवाट की बैटरी PACK के साथ है! इस इलेक्ट्रिक बाइक में इतनी पावरफुल बैटरी होने के साथ-साथ कंपनी आपको एक सुपरफास्ट चार्जिंग भी प्रदान करती है जिससे आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को महज 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं! और एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक बाइक 140 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है इसके कई सारे फीचर्स भी इसमें ऐड किए गए हैं जो बाकी इलेक्ट्रिक बाइक को टक्कर दे सकती है!
Odysse Electric VADER के पावरफुल ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में
Odysse Electric VADER के पावरफुल ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करो तो कंपनी इसमें काफी अच्छी क्वालिटी के ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है जिससे आपको काफी बढ़िया सेफ्टी मिलता है !कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में डबल डिस्क ब्रेक कांबिनेशन का इस्तेमाल करती है जिससे आप कभी लंबी यात्रा के लिए जाते हैं तो आपको कितनी भी खराब सड़के हूं आसानी से एक ही ब्रेक में यह बाइक रुक जाती है!
Odysse Electric VADER की कीमत के जानकारी के बारे में
Odysse Electric VADER कीमत के बारे में बात करें तो यह इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में 1,24,000 की X शोरूम प्राइस उपलब्ध है! आप इस बाइक को अपने नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं, कई सारे बैंक इस बाइक को खरीदने के लिए आपको लोन की सुविधा भी उत्पन्न करते हैं! अधिक जानकारी पाने के लिए ऑफिस बाइक की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं!
इसे भी पढ़ें:-
मात्र 5,858 रूपये के आशन क़िस्त पर अपना बनाये Yamaha MT 15 को एडवांस फीचर्स के साथ कंटाप लुक
32kmpl की तगड़ी माइलेज के साथ पेश है, Toyota की कार सस्ती कीमत में कंटाप लुक देखे डिटेल्स