KTM को नानी याद दिलाने आई नयी Pulsar N250, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

Mayur Gawhade
3 Min Read

Bajaj Pulsar N250: देश में स्पोर्ट बाइक की मांग बहुत ही ज्यादा हैं, और युवाओ में इसको लेकर बहुत ही ज्यादा आकर्षण हैं। बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी नयी Bajaj Pulsar N250 के लांच को लेकर पुष्टि की हैं। नयी बाइक में काफी सारे बड़े बदलाव देखें गए हैं जिसमे नए फीचर्स, डिज़ाइन, और पॉवरफुल इंजन जैसे बदलाव देखें गए हैं।

नए फीचर्स से लेस Bajaj pulsar N250

Bajaj Pulsar N250 में काफी सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमे नया digital instrument cluster देखने को मिला है, इसमें Gear position indicator, mobile notification alerts, fuel tank economy, distance to empty, average fuel economy, डेट और टाइम जैसी जानकारी देखने को मिलेगी। इसके अलावा नॉर्मल Trip meter, odometer, speedometer और फ्यूल गेज होंगे।

पॉवरफुल 249CC इंजन

Bajaj pulsar N250
Bajaj pulsar N250

बजाज पल्सर N250 249cc BS6 इंजन पर चलती हैं जो की 24.1 bhp की पावर के साथ 21.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है। फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 44km/l तक का माइलेज देती हैं।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी जिसकी सहायता से राइडर मोटरसाइकिल चलाते समय कॉल रिसीव और कट कर सकेगा। बजाज राइड कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिये आप इसे अपने मोबाइल फोन को कनेक्ट कर सकेंगे। नयी पल्सर में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Dual-channel anti-lock braking system, ABS और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिले हैं।

इंजन पावर 249 cc
माइलेज 44 kmpl
ट्रांसमिशन 5 Speed Manual
वजन 162 kg
फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 litres
सीट हाइट 795 mm

भारत में कीमत

2024 Bajaj Pulsar N250 में डिज़ाइन को लेकर भी बदलाव किये गए हैं, जिनमे दो नए रंग देखने को मिले हैं जिसमे Glossy Racing Red और Pearl Metallic White जैसे कलर शामिल है। 2024 बजाज पल्सर N250 की शुरुवाती कीमत 1.51 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक रहने वाली है।

यह भी पढ़े –

बुलट के छक्के छुड़ाने आयी पापा की फेवरेट Rajdoot बाइक नए अवतार में, देखें डिटेल्स

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में आयी 10 हजार तक की गिरावट, देखें जानकारी

Hyundai Creta या Grand Vitara नहीं, इस SUV पर दिल लुटा बैठे हैं ग्राहक

Ford Endevour नहीं अब ये बाप SUV लेगी भारत में एंट्री, Fortuner का किस्सा खत्म

फीचर्स से लबालब होकर कम कीमत में लांच हुआ Yamaha का ये चार्मिंग स्कूटर

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment