बुलट के छक्के छुड़ाने आयी पापा की फेवरेट Rajdoot बाइक नए अवतार में, देखें डिटेल्स

Mayur Gawhade
4 Min Read

2024 Rajdoot 175: दोस्तों एक जमाना था जब राजदूत बाइक के अलावा मार्केट का कोई राजा नहीं था, तब लोगो के अंदर इस बाइक को लेकर अपनी प्रेमिका जितना जूनून था। बाइक काफी भरी भरकम लोहे के बनी बॉडी के साथ अपना जलवा बिखेरती थी और इसकी तगड़ी किक ने कइयों की टाँगे भी तोड़ी हैं।

नए अवतार में आएगी राजदूत

हम आपको यह सब इसीलिए बता रहे हैं क्युकी बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में ये पुराना खिलाड़ी फिर से एंट्री लेने वाला हैं। नयी बाइक 175CC इंजन के साथ काफी पॉवरफुल परफॉरमेंस देने वाली हैं। बाइक नए लुक और डिज़ाइन के साथ सभी के मन लो लुभाने वाली हैं, क्योकि इस बाइक को लोग पहले ही बहुत पसंद करते हैं।

175CC के पॉवरफुल इंजन के साथ

नयी 2024 Rajdoot 175 में आपको काफी पॉवरफुल इंजन मिलेगा जो की 175CC आयल कूल्ड इंजन होने वाला हैं जो की 17 BHP की पावर के साथ 16NM का टार्क बनाने में सक्षम रहेगा। इस इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलने वाला हैं। इस इंजन के साथ नयी राजदूत बाइक 40km/l के माइलेज के साथ आने वाली हैं।

2024 Rajdoot 175 Engine SpecsDetails
Engine Displacement175cc Oil Cooled
Power17 BHP
Torque16 NM
Transmission5-Speed Gearbox
details

अट्रैक्टिव डिज़ाइन जीतेगा दिल

2024 Rajdoot 175 अब नए अवतार में आएगी जिसके बाद इसका लुक और डिज़ाइन काफी अट्रैक्टिव हो जायेगा। फ्रंट से दिखने वाले राउंड हेडलैंप हेडलैंप के साथ हेलोजन लाइट रौशनी करेगा। नयी बाइक कलर में प्रीमियम फील के साथ आएगी। डिज़ाइन को पुरानी राजदूत से लेकर ही अपग्रेड किया गया हैं।

आधुनिक फीचर्स के साथ राजदूत

2024 Rajdoot 175
2024 Rajdoot 175

नयी राजदूत ने अपना अवतार तो बदल लिया हैं लेकिन फीचर्स भी आज के समय वाले दिए गए हैं। कम्पलीट लाईट सेटअप काफी रौशनी बनाता हैं। इसके साथ ही Slipper Clutch, USB Charging Point, Bluetooth Connectivity और सेल्फ स्टॉर्ट जेसी सुविधाएं इसमें जोड़ी गयी हैं। बाइक में पूरा डिजिटल मीटर इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा जिसमे बाइक की सभी तरह की जानकारी देखि जा सकेगी।

सेफ्टी फीचर्स का ख्याल

बाइक काफी पॉवरफुल हैं और भारी बॉडी हैं इसीलिए राइडर की सेफ्टी पर काम किया गया हैं और कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं, Dual Disc Brake, Dual Channel ABS, Traction Control System और सेफ्टी वाइज साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स से बाइक लोडेड हैं।

भारत में लांच और कीमत

भारत में इस नयी 2024 Rajdoot 175 को लकर ज्यादा कोई ऑफिशल जानकारी नहीं मिल पायी हैं। लेकिन कीमतों का अंदाजा लगाए तो यह बाइक भारत में 1.5 से 2 लाख रूपए एक्स शोरूम की कीमतों पर आ सकती हैं।

यह भी पढ़े –

ऑफ रोडिंग का बाप बनकर सामने आयी 5-Door Force Gurkha, देखे डिटेल्स

Ford Endevour नहीं अब ये बाप SUV लेगी भारत में एंट्री, Fortuner का किस्सा खत्म

ये नया इलेक्ट्रिक ऑटो सिर्फ 15 मिनट में होगा चार्ज,दाम बिल्कुल कम

मार्केट में लूट मची सिर्फ 5,858 रूपये में मिल रही Yamaha MT 15 कंटाप लुक के साथ यहां देखें प्रीमियम परफॉरमेंस …

9-सीटर बोलेरो ने दिया धोखा, बेस मॉडल में नहीं दिए ये फीचर्स, बुकिंग से पहले देख लें

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment