Maruti Hustler: मारुति की कारों का इंडिया में अलग ही क्रेज है, चाहे वो बेहतरीन लुक की बात हो या शानदार माइलेज की हर लिहाज से मारुति की कारें अव्वल नजर आती हैं इसी कड़ी में अब जल्द ही मारुति अपनी नई Maruti Hustler लॉन्च करने वाली है जो स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, और एयरबैग जैसे फ़ीचर्स से लैस होगा, ये गाड़ी 23 से 32 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) का माइलेज देने में सक्षम होगा।
Maruti Hustler फीचर्स
Maruti Suzuki Hustler की फीचर्स की बात करें तो इसमें सनरूफ, डिजिटल डिस्प्ले, 360 कैमरा, रियर सेंसर, पावर विंडो, पावर साइड मिरर, एसी, एबीएस, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, डिजिटल कंसोल, और एयरबैग जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं।

Maruti Hustler इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी हसलर का माइलेज 23 से 32 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है. ये गाड़ी 660cc, तीन-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो CVT ट्रांसमिशन से जुड़ा है. इंजन 52 हॉर्सपावर और 63 न्यूटन-मीटर टॉर्क पैदा करता है।
Maruti Hustler कीमत और लॉन्च डेट
वही अगर Maruti Hustler के लॉन्च डेट और कीमत की बात की जाये तो ये गाड़ी इस इस साल के अंत में या फिर 2025 के पहले छमाही में लाया जा सकता है। Maruti Hustler के कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़े-
मात्र 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके अपना बनाएं Maruti Swift कार, जानें EMI प्लान
Brezza का बवाल काट रही Mahindra की ये धमाका SUV, दनादन फीचर्स और माइलेज से फुल
मात्र 85,000 रुपये शो-रूम में जमा करके अपना बनाये TVS NTORQ 125 स्कूटर
आज ही घर लाएं Okinawa Praise Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत के साथ रेंज भी मिलेगा ज्यादा
That’s good. When you write a blog then please give details about it. Anyways it is nice one. Please update when you get more detail about maruti suzuki new car.