New Gen Renault Duster: देश में SUV मार्केट अभी काफी ज्यादा डिमांड में हैं और सेगमेंट में एक से बढ़कर एक दमदार SUV देश के मार्केट में एंट्री ले रही हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही हैं की भारतीय बाजार में New Gen Renault Duster SUV बहुत जल्द ही एंट्री लेने वाली हैं। यह नयी SUV अपने दमदार भारी भरकम अंदाज़ और दमदार पावर के साथ आधुनिक फीचर्स को लेकर आने वाली हैं। इसकी कुछ डिटेल्स इस प्रकार हैं।
ऐसी रहेगी ये SUV
New Gen Renault Duster के लुक आउट पर नजर डाले तो इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं, SUV का फ्रंट पूरी तरह से बदल दिया गया है। नयी SUV की लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm का रहने वाला है। फ्रंट में बड़ा ग्रिल और Renault के लोगो का बेजिंग देखने को मिल रहा हैं।
इंटीरियर के शानदार फीचर्स
New Gen Renault Duster के इंटीरियर की बात करेंगे तो इसमें आपको मिलने वाला हैं एक 7-इंच का वर्चुअल डैशबोर्ड, वही एक और 10.1-इंच का टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम मिलने वाला है, जो फ्रंट पैनल से ऊपर आता है जो की टैबलेट और सेंटर कंसोल का ड्राइवर-सेंट्रिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस को काफी बढ़ा देता है।
तीन इंजन ऑप्शन में मिलेगी
इंजन पॉवरट्रेन के मामले में New Gen Renault Duster में आपको 3 इंजन ऑप्शन मिलने वाले हैं जिसमे पहला तीन-सिलेंडर 1.0 TCe इंजन रहने वाला हैं जो की 100 hp की पावर बनाएगा। दूसरा इंजन ऑप्शन 1.2 TCe गैसोलीन टर्बो 3 सिलेंडर इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन रहने वाला हैं जो की 130 HP का पावर बनाएगा। तीसरा वाला ई-टेक हाइब्रिड वैरिएंट रहने वाला हैं जो की चार-सिलेंडर 1.6 इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो की 140 hp पावर का आउटपुट देगा।
इतनी हो सकती हैं कीमत
भारतीय बाजार में New Gen Renault Duster को साल 2025 के शुरुवाती समय में पेश किया जाना हैं, यह इस लाइनअप का तीसरा मॉडल रहेगा जो की ग्राहको के बीच लोक्रपिय माना जाता हैं। इसकी कीमतों की कोई ओफ्फिसिअल जानकारी नहीं हैं लेकिन अनुमान के तौर पर इसकी कीमत 15 लाख रूपए के आस पास रह सकती है।
यह भी पढ़े –
₹72,000 की EMI पे ले जाए घर New Toyota Hilux मिनी ट्रक, माइलेज और इंजन ने मचाया भोकाल
Yamaha RX100 बाइक गरीबो की होगी पहली पसंद फीचर्स देख सब हुए हैरान
Royal Enfield को चटकाकर ही मानेगी Yamaha की ये बुलंद बाइक, इंजन के आगे ट्रैक्टर भी फीका
ग्राहकों के मुँह से खुद ही निकल जाता हैं ‘गाड़ी में दम हैं’, खरीद खरीद के बना डाला नंबर 1 SUV