Hero Hunk 160R: भारतीय ऑटो बाजर में स्पोर्टी बाइक की डिमांड लगातार बढ़ रही हैं और नए युवाओं को ऐसी बाइक में बहुत इंटरेस्ट आता हैं। ऐसी ही एक शानदार स्पोर्ट बाइक हैं Hero Hunk 160R जिसे ग्राहको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं क्युकी यह अपनी भौकाली लुक और पावर से सभी बाइक से आगे निकल जाती हैं।
नए दमदार फीचर्स
Hero Hunk 160R अपने फीचर्स के कारण भी बहुत पसंद की जाती हैं इसमें आपको काफी अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिल जाते हैं। जिसमे एक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला डिजिटल क्लस्टर भी दिया हुआ हैं जो की नेविगेशन, राइडिंग मोड, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और इंजन ऑफ ऑन बटन जैसे सुविधाएं से लेस हैं।
53 km का मस्त माइलेज
Hero Hunk 160R में आपको एक 12.4 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता है, जो की बाइक को लंबे सफर पर भी बढ़िया राइड देता हैं। माइलेज की बात करे तो इस बाइक द्वारा आपको 53 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो इसे ग्राहकों के बीच एक बढ़िया ऑप्शन बना देते हैं।
160cc का दम
Hero Hunk 160R बाइक में मिलने वाले इंजन पर नजर डाले तो यहाँ आपको मिलता हैं एक 160cc का धाकड़ आयल कूल्ड इंजन, यह काफी हाई पावर इंजन हैं जिसके द्वारा बाइक को 8500 rpm पर 10.55 Bhp की पावर और 6500 rpm पर 12.6 Nm का टॉर्क मिलता हैं। वही बाइक में स्पीड के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया हैं।
इतनी रहती हैं कीमत
भारतीय बाजार में Hero Hunk 160R बाइक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रूपए रहती हैं, वही इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer 155, Bajaj Pulsar NS160, Yamaha FZ-S FI से रहता हैं। अगर आप एक बेहतरीन पावर वाली स्टाइलिश बाइक लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं।
यह भी पढ़े –
बीवी की खित पिट करो बंद, घर ले आओ Alto K10 सिर्फ 10 हजार की आसान EMI पर, देखिये डिटेल्स
Maruti Suzuki Dzire का दबदबा है जारी आते ही Tata motors का किया चलना मुस्किल, कितना होगा कीमत
बीवी की खित पिट करो बंद, घर ले आओ Alto K10 सिर्फ 10 हजार की आसान EMI पर, देखिये डिटेल्स
भारतीय मार्केट में Maruti Suzuki Ertiga ने किया धमाकेदार एंट्री, आते ही मचाया बवाल, जाने कीमत
Hyundai Grand i10 Nios का धाकड़ इंजन ने किया अभी तक के सभी कारों को ढेर, जाने इसकी कीमत