Splendor से भी बढ़िया ब्लूटूथ सपोर्ट वाली Bajaj CNG बाइक हैं सबसे किफायती, कुछ ऐसा हैं बाइक का सिस्टम

Mayur Gawhade
3 Min Read
Bajaj Freedom 125 CNG

Bajaj Freedom 125 CNG: हाल ही में दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी और दुनिया की सबसे पहली CNG बाइक Bajaj Freedom 125 CNG को पेश किया हैं। लांच के बार से ही इस बाइक ने मार्केट में हल्ला मचाकर रख दिया हैं और सभी की दिलो में इस बाइक का भौकाली लुक और बढ़िया बस गए हैं।

125cc का दमदार हाइब्रिड इंजन

Bajaj Freedom 125 CNG में आपको 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर हाइब्रिड इंजन दिया गया हैं जो की CNG + पेट्रोल के लिए बनाया गया हैं। यह इंजन 8000rpm पर 9.5PS की पावर और 5000rpm पर 9.7Nm का टॉर्क बनात हैं। बाइक में बेजोड़ परफॉरमेंस के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया हैं।

320 km तक नॉन स्टॉप चल सकते हैं

Bajaj Freedom 125 CNG को सबसे ख़ास बना रहा हैं इसका माइलेज और रेंज, दोस्तों इस बाइक में आपको 2 लीटर की पेट्रोल टैंक और 2kg का CNG टैंक मिल रहा हैं। बाइक 65 km /लीटर का माइलेज पेट्रोल पर और CNG पर 105 km/kg की रेंज देती हैं जो की इस बाइक को एक शानदार बना देता हैं। अगर आप पेट्रोल और CNG को फुल करके चलते हैं आप 320 km से ज्यादा सफर एक बार में तय कर सकेंगे।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हैं शानदार

Bajaj Freedom 125 CNG
Bajaj Freedom 125 CNG

फीचर्स ने भी ग्राहकों को दिल जीत लिया हैं, बाइक में फुल्ली डिजिटल मीटर दिया गया हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर रहा हैं। इसमें आपको पेट्रोल CNG इंडिकेटर, स्पीड, CNG लेवल, पेट्रोल लेवल, माइलेज, टाइम सभी की जानकारी मिलती हैं। यह मीटर आपको स्मार्टफ़ोन पर आने आने वाले कॉल/SMS अलर्ट आदि की जानकारी भी दिखाता हैं।

मात्र इतनी हैं कीमत

बाइक की कीमतों को भी काफी किफायती रखा गया हैं और 125cc सेगमेंट में यह काफी बढ़िया हैं। बाइक में 3 वेरिएंट NG04 ड्रम, NG04 ड्रम LED और NG04 डिस्क LED मिल रहे हैं जिनकी कीमतें 95,000 से लेकर 1.10 लाख रूपए तक जाती हैं। बाइक में आपको दो कलर ऑप्शन टर ग्रे – येलो और एबोनी ब्लैक – रेड मिल रहे रहे हैं।

यह भी पढ़े

323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत

VMAX ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर VMAX VX2 Extreme, जानें खासियत

आज ही घर लाएं Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगा 60 किमी का रेंज

323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत

भारतीय युवाओ को खूब पसंद आ रही है Bajaj Freedom 125 CNG बाइक, जानें कीमत

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment