Fortuner का सारा भौकाल धरा का धरा रह गया, Mahindra की ब्रांड न्यू SUV पलट दी पूरी बाज़ी

Mayur Gawhade
4 Min Read
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO: देश में वैसे तो बहुत सी SUV हैं लेकिन फ़िलहाल Mahindra XUV 3XO ने पूरा मार्केट ही हिला रखा है, ग्राहकों ने इसमें अच्छी खासी रूचि दिखाई हैं और इसकी डिलीवरी अब शुरू हो चुकी हैं। SUV को हजारो यूनिट की बुकिंग मिली हैं, इसमें आपको काफी आधुनिक फीचर्स, बेहतरीन लुक और लाजवाब सेफ्टी ऑफर की जा रही हैं।

22km का तगड़ा माइलेज

Mahindra XUV 3XO के पॉवरट्रेन पर नजर डालेंगे तो इसमें आपको पेट्रोल और डीजल के ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। जहा एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट हैं जो की SUV को 110 PS की मैक्सिमम पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क देती हैं वही दूसरा इंजन 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता हैं जो की 117 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 300 Nm का जानदार टॉर्क बनाता हैं। SUV दुवारा आपको 20-22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं।

जबरदस्त इंजन पावर

SUV में आपको तीसरा इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल इंजन का मिलता हैं जो की 130 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 230 Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। वही इसके साथ पर्फोर्मस को बढ़ाता हैं इसका 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और टर्बो-पेट्रोल इंजन में मिलने वाला ऑप्शनल 6-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन। वही डीजल यूनिट में 6-स्पीड AMT ऑफर किया जा रहा है।

इंटीरियर के झक्कास फीचर्स

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको मिलेगा एक 10.25-इंच का डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंटेशन क्लस्टर जो की ड्राइवर के लिए काफी हेल्पफुल रहने वाला हैं। वही कुछ प्रीमियम फीचर्स जैसे क्रूज कंट्रोल और डुअल-जोन AC की सुविधा भी इसमें दी जा रही है। अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको वायरलेस फोन चार्जर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सबसे ख़ास सेगमेंट में पहली बार पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा रहा है।

सेफ्टी में भी आगे

सुरक्षा के लिहाज से देखेंगे तो इसमें आपको 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (ESC), रियरव्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा मिल जाती हैं। Cruise control, autonomous emergency braking और lane-keep assist इसमें मिलने वाले कुछ अन्य फीचर्स हैं।

भारतीय बाजार में कीमत

भारतीय बाजार में Mahindra XUV 3XO को 7.50 लाख रूपए की शुरुवाती कीमत से पेश किया गया हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए 16 लाख रूपए तक देना होगा। वही इसका मुकाबला निसान मैग्नाइट, हुंडई वेन्यू, रेनॉल्ट काइगर, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसी SUV से हैं।

यह भी पढ़े –

TVS iQube का प्रीमियम लुक और खास फीचर मार्केट में लगा रहे आग, इतना जबरदस्त हैं सभी डिटेल्स

Suzuki Gixxer SF 155 कर रही हैं नए लुक में एंट्री स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर के साथ, जानें इसकी क़ीमत

Toyota Rumion G को खरीदना हुआ आसान, बिना लोन के ले जाए घर, जाने कम किस्तों का EMI प्लान

5 Door Thar ने मचाया मार्केट में तहलका, धांसू लुक और खास फीचर्स के साथ होगी लांच

प्रीमियम लुक और कंटाप इंजन के साथ पेश TVS Jupiter का माइलेज स्कूटर 

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment