TVS Ronin: भारतीय बाजार में TVS ने अपनी एक नई बाइक 6 जुलाई 2022 को लॉन्च किया गया था जिसका नाम TVS Ronin है ये बाइक दिखने में जितना ज्यादा शानदार है उतना ही ज्यादा दमदार फीचर्स से लैस भी है आपको बता दें कि TVS Ronin बाइक 225.9 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 20.4 PS @ 7750 rpm की अधिकतम पावर देता है. आइये जानते हैं TVS Ronin बाइक के बारे में विस्तार से…
TVS Ronin Features
TVS Ronin में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कॉल अलर्ट सिस्टम, मैसेज अलर्ट, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, समय देखने के लिए घड़ी और इसके अन्य फीचर्स में एलईडी हेडलाइट , एलईडी टेल लाइट , सिंगल टर्न लैंप डीआरएल, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
TVS Ronin Engine & Mileage
TVS Ronin में 225.9 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 20.4 PS @ 7750 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 14 L है और यह 42.95 kmpl का माइलेज देती है|
TVS Ronin Price
वही अगर TVS Ronin के कीमत के बारे में बात करें तो TVS Ronin की कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत हैं। आपको बता दें कि TVS Ronin बाइक को 7 रंग विकल्पों में लॉन्च किया गया है जिसमे मैग्मा रेड, लाइटनिंग ब्लैक, डेल्टा ब्लू, स्टारगेज़ ब्लैक, गैलेक्टिक ग्रे, डॉन ऑरेंज, निम्बस ग्रे रंग शामिल हैं।
यह भी पढ़े-
युवाओ के दिलो पर राज करेगी Honda ADV 160 बाइक, इस दिन होगी लॉन्च, जानें डिटेल…
मिर्जापुर-3 के गोलू गुप्ता की फेवरेट है Mahindra Thar, मात्र 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके अपना बनाये
डेको मारने के लिए बेस्ट रहेगी Yamaha की ये कंटाप बाइक, सिर्फ 6 हजार से लाये घर
Alto छोड़ इस कार के पीछे पड़े ग्राहक, 4 लाख के बजट में मिल रहे बढ़िया फीचर्स और सेफ्टी
Mirzapur Season 3 के दद्दा त्यागी को पसंद आई MG Comet EV कार, जानें क्या है इसमें खास