इस दिन शोरूम में आएगी नई Maruti Swift, डिटेल्स आयी सामने

Mayur Gawhade
4 Min Read

New Maruti Swift 2024: देश में काफी पसंद की जाने वाली फॅमिली कार Maruti Swift का अब नया वर्शन आ चुका हैं और अब यह शोरूम में भी एंट्री लेने को तैयार हैं। कार से जुड़ी सभी तरह की डिटेल्स अब सामने आ चुकी हैं, इसमें मिलने वाले फीचर्स, इंजन, माइलेज, आदि। चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

और दमदार New Maruti Swift

दरसल New Maruti Swift का डेवेलोपमेन्ट अब पूरा हो चुका हैं और अब यह भारत में शोरूम में 9 मई 2024 को पहुंच जाएगी। पुराने मॉडल की तुलना में इस नयी कार में काफी बड़े अपग्रेड देखने को मिले हैं। कार की डिज़ाइन को और ज्यादा बोल्ड कर दिया गया हैं और फीचर्स में भी काफी बदलाव आएं हैं।

एडवांस इंटीरियर फीचर्स के साथ

अब New Maruti Swift में Maruti Fronx और Baleno कार की तरह ही एडवांस फीचर देखने को से मिलने वाले हैं। इसमें डुअल टोन ब्लैक-बीज थीम के साथ न्यू डैशबोर्ड, MID के साथ एनालॉग डायल, Flat Steering Wheel, Automatic Air Conditioner, Keyless Entry और वेंटीलेटेड सीट्स जैसे बढ़िया फीचर्स जोड़ दिए गए हैं। इंटीरियर मे 9- इंच का Touchscreen infotainment system, Android Auto और wireless Apple CarPlay connectivity भी मिलने वाली हैं।

सेफ्टी पर किया गया काम

New Maruti Swift 2024 में सेफ्टी पर भी फोकस किया गया हैं। कार का टॉप मॉडल 6 Airbags, Anti Braking System with EBD, Brake Assist और कई नए सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

पॉवरफुल इंजन अपग्रेड

New Maruti Swift 2024
New Maruti Swift 2024

नयी 2024 Swift में आपको 1.2 लीटर का Z सीरीज पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा हैं। इसके साथ ही एक माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला वेरिएंट भी विकल्प बना हुआ है। यह इंजन 82bhp की पावर और 108Nm का टॉर्क बनाता हैं। माइल्ड हाइब्रिड मॉडल DC Synchronous Motor के साथ आता हैं जो की 3.1bhp की पावर के साथ 60Nm टॉर्क और बढ़ा देता है। स्विफ्ट को सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही लाया जाएगा। ‘

भारत में कीमत और माइलेज

New Maruti Swift 2024 के इंजन बदलाव और अपग्रेड के कारण अब इसके में भी बढ़ोतरी होना हैं, बताया गया हैं की रेगुलर मॉडल का माइलेज 23.4 km/l तक होगा। वही, माइल्ड हाइब्रिड मॉडल 24.5km/l तक माइलेज देने में सक्षम रहेगा। इसके साथ ही इस कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन देखने को मिलने वाले हैं। न्यू स्विफ्ट की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 9.03 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़े –

नयी दुल्हन की तरह सज के आ रही हैं New Maruti Swift, डिटेल्स और कीमत आयी सामने

बढ़ाना हैं इज्जत लेकिन जेब में हैं ढेला, तो खरीद लो ये सबसे सस्ती 150 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Honda की इस बाइक के लांच होते ही Pulsar ने टेके घुटने, जाने कीमत

IPL 2024 के मौके पर Kia की तरफ से खुश खबरी, लांच करेगी 2 धाकड़ SUV

सिर्फ 1 लाख में Toyota की SUV को अपना बनाये बस करना होगा ये काम देखे डिटेल्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment