Motovolt URBN E-Bike: अगर आप स्कूल के बच्चे है और आपकी आयु 18 वर्ष से कम है और आपको राइडिंग करनी पसंद है तो हम आप लिए एक ऐसी E-Bike लेके आये है जिसे आप बिना लाइसेंस और बिना रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं। इस E-Bike को आप एक बार फुल चार्ज करके 120 किमीतक चला सकेंगे वही कंपनी का दावा है कि ये मोटरसाइकिल 10 सेकेंड 25 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। आइये जानते है Motovolt URBN E-Bike के बारे में विस्तार से
Motovolt URBN E-Bike फीचर्स
आपको बता दें इस E-Bike में आपको कुछ शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे पोस्ट स्टार्ट बटन, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सिम कनेक्टिविटी जैसे कई और फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. यह एक पेडल असिस्ट सेंसर के साथ आती है। URBN E-Bike 4 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। इसमें येलो, रेड, स्काई ब्लू, और व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं।
Motovolt URBN E-Bike रेंज
Motovolt URBN E-Bike में 36V का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इसमें एक बार फुल चार्जिंग पर 120 किमी की रेंज मिलने का दावा किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये मोटरसाइकिल 10 सेकेंड 25 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। मोटोवोल्ट यूआरबीएन एक हटाने योग्य बीआईएस अनुमोदित बैटरी द्वारा संचालित है जो सुरक्षित और चार्ज करने में आसान है। इसको चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है।
Motovolt URBN E-Bike कीमत
Motovolt URBN E-Bike के कीमत की बात की जाये तो फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 43,649 रुपये है।
यह भी पढ़े-
580Km की रेंज के साथ भारतीय मार्केट में तहलका मचाएगी MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार
घर लाएं सपनो की Maruti Dzire 1.14 लाख के बंपर डिस्काउंट पर, ऐसे खरीदने पर ही मिलेगा डिस्काउंट
बेस्ट 7 सीटर SUV Ertiga को 1 लाख के डिस्काउंट पर घर ले जाने का सुनहरा मौका, देती हैं 26 km का माइलेज
40,000 रुपये सस्ती मिल रही है Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में चलेगी 187 Km
छोरो के लिए परफेक्ट है Suzuki Access 125 स्कूटर, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा धाकड़ माइलेज
व्हेरी goog……. But if I would like to buy how and where contact