MX Moto MX9 कम कीमत में पाए बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स और इंजन इतना एडवांस, की कोई नहीं देगा टक्कर.!

Pawan Sharma
3 Min Read

पेट्रोल गाडियां की तरह अब मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक भी धीरे-धीरे आनी शुरू हो चुकी है। इस तरह ज्यादातर लोगों के दिलों पर अब इलेक्ट्रिक बाइक अपनी जगह धीरे-धीरे बनाना शुरू कर चुकी है। क्योंकि इसमें ना कोई पेट्रोल का झंझट होता है। और ना ही कोई ज्यादा कीमत की जरूरत होती है। इसे खरीदने के लिए और इसीलिए जब इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी मार्केट में लॉन्च करती है तो उसमें कई एडवांस्ड फीचर दिए रहते हैं। जिससे वह लोगों को काफी पसंद आते हैं। और लोग अपने इच्छा अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदते है।

MX Moto MX9 लुक

और इस समय भारतीय बाजारों में एक नया इलेक्ट्रिक बाइक आया है। जिसका नाम MX Moto MX9 है। और यह देखने में काफी आकर्षक लगता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को पूरी तरह से फाइबर से सजाया गया है। और सुंदर बनाया गया है। जब कोई इस इलेक्ट्रिक बाइक को देखता है। तो उसकी निगाहें इसी पर टिकी रहती है। चलने समय भी यह बाइक काफी आरामदायक होती है।

MX Moto MX9 फीचर्स

आइए इस इलेक्ट्रिक बाइक के एडवांस फीचर्स के बारे में जानते हैं। फीचर्स के मामले में आपको इसमें जैसे एलईडी लाइट,राउंड हेडलैंप,टर्न इंडिकेटर, कॉम्पैक्ट टेललैंप, सिंगल सीट सेटअप, 17 इंच की व्हील, हैंडलबार, फीचर्स देखने को मिलेंगे। और भी कई इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जैसे इसमें आपको कंट्रोल बटन की सुविधा काफी स्मूद दी गई है। और इसकी हेडलाइट से आपको अच्छा ब्राइटनेस देखने को मिलेगा।

MX Moto MX9 रेंज-पावर

MX Moto MX9 के बाइक में चार बैटरी की टेक्नोलॉजी की सुविधा लैस है। और इसमें 60 एम्पीयर पावर का कंट्रोलर रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया। ऑल कंपनी दावा करती है। कि इसकी बैटरी काफी एक्स्ट्रा टेक्नोलॉजी से लैस है तथा काफी अच्छा परफॉर्मेंस करती है।

MX Moto MX9 कीमत

इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत काफी ठीक-ठाक रखी गई है। जिसे मिडिल क्लास के लोग आराम से खरीद सकते हैं। आइए इसके कीमत के बारे में जानते हैं। शोरूम प्राइस 1,45,999 कीमत रखी गई है।

यह भी पढ़े :

सिंगल चार्ज में चाइये अगर 120Km का रेंज तो आज ही घर लाये Ather का शानदार स्कूटर

Hero और TVS का BP बढ़ाने डिजिटल फीचर्स के साथ एंट्री मारेगी Activa 7G, देखें डिटेल्स

एक्टिवा 6G के भारी वार से TVS को पड़ा रोने, अपने धांसू फीचर और कीमत से किया कमाल

Share This Article
Leave a comment