Zelio X Men: भारतीय बाजार में Zelio Ebikes ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio X Men को लॉन्च किया है जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर का शानदार रेंज प्रदान करेगी आपको बता दें कि कम्पनी ने इसे कुल तीन कलर में लॉन्च किया है जिसमे यह व्हाइट, ब्लैक, रेड और सी ग्रीन कलर शामिल है, अगर आप एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, तो आइए जानते हैं कि इस स्कूटर कीमत और फीचर्स के बारे में
मिलेंगे शानदार फीचर्स
वही अगर Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें X Men स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जर, हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर, डिजिटल डिस्प्ले, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं।
80KM का शानदार रेंज
Zelio X Men के एंट्री-लेवल मॉडल में 60V/32AH लेड-एसिड बैटरी है, जो 7-8 घंटे में चार्ज हो सकती है। वहीं यह सिंगल चार्ज में 55-60 किमी की रेंज प्रदान करती है। दूसरा वेरिएंट 72V/32AH लेड-एसिड बैटरी के साथ आता है, जो कि 7-9 घंटे में फुल चार्ज होता है। यह एक बार चार्ज होकर 70 किमी की रेंज प्रदान करता है। वही टॉप मॉडल में 60V/32AH लिथियम-आयन बैटरी है, जो 4 घंटे से कम में चार्जिंग हो सकता है। इसको लेकर कंपनी 80 किमी की रेंज का दावा करती है।
मोटर
Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर के सभी वेरिएंट 60/72V BLDC मोटर से लैस है।
कीमत होगी इतनी
Zelio X Men लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 64,543 रुपये है। मॉडल रेंज को 5 वेरिएंट में रखा गया है, जिसमें टॉप-ऑफ-द-लाइन ट्रिम की एक्स शोरूम कीमत 87,573 रुपये है।
यह भी पढ़े-
मात्र 50 हजार रुपये अपना बनाये New Maruti Alto 800 कार, जानें EMI प्लान
TVS Raider 125 का अट्रैक्टिव लुक करेगा सभी बाइक का बुरा हाल, फीचर में भी तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड
Bajaj Pulsar को 30,000 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, आप भी उठाये मौके का फायदा
Royal Enfield की दादागिरी खत्म करने आ रही है Yamaha RX100 बाइक दुल्हनिया लुक में..
Lexus LM कार में मिलते हैं TV, फ्रिज जैसे अनेको फीचर्स, कीमत जान लिए तो पैरो तले जमीन खिसक जाएगी