Maruti WagonR : दोस्तों मारुती सुजुकी देश की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार कंपनी हैं जिसके हजारो वैरिएंट्स महीने भर में ही बिक जाते हैं। इन्ही में से एक कार हैं Maruti WagonR जिसे ग्राहकों द्वारा बहुत ज्यादा प्रेम मिला हैं। अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट काफी कम हैं तो टेंशन मत लीजिये हम आपको Maruti WagonR को 3 लाख रूपए के बजट में खरीदने का तरीका बताने वाले हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ Maruti WagonR
Maruti WagonR कंपनी की हैचबैक कार हैं, इसमें आपको काफी दमदार 4 सिलेंडर 1197cc इंजन मिलता हैं जो की 6000 RPM पर 88.50bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 4400RPM पर 113Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ कार में आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी उपलब्ध रहता है। माइलेज के मामले में भी Maruti WagonR काफी किफायती कार हैं क्युकी इसमें आपको मिलता हैं ARAI सर्टिफाइड 25 किलोमीटर प्रति लीटर का दमदार माईलेज।
फीचर्स
दोस्तों फीचर्स के मामले में भी Maruti WagonR काफी अछि हैं क्युकी सेगमेंट के हिसाब से इस कार में आपको में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले देखने को मिल जाता हैं जो की एप्पल कार प्ले का सपोर्ट करती हैं। साथ ही 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम का भी सपोर्ट मिल जाता हैं। इसके अलावा स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
वर्तमान समय में Maruti WagonR की भारतीय बाजार में कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.38 लाख रुपये तक जाती है। कार में आपको कई वैरिएंट्स और रंग विकल्प भी मिल जाते हैं।
ऐसे खरीदे Maruti WagonR सिर्फ 3 लाख से कम में
दोस्तों कम बजट में या सिर्फ 3 लाख के बजट में अगर आप Maruti WagonR को खरीदना चाहते हैं तो आप इसका सेकंड हैंड मॉडल खरीद सकते हैं, इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं। फिलहाल बात करे तो यहाँ पर एक Maruti WagonR को लिस्ट किया गया हैं जिसकी कीमत 2.85 लाख रुपये रखी गयी हैं। यह एक 2014 मॉडल हैं जिसे सिर्फ 64,000 km चलाया गया हैं। आप चाहे तो यहाँ से इसे EMI की ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 1 लाख में Alto 800 को अपना बनाने का मौका हाथ से जाने न देना, देखिये डिटेल्स
30 km का कंटाप माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ मिसेस को इम्प्रेस कर देगी Maruti Fronx SUV
खचाखच फीचर से लोडेड मारुती ब्रेज़्ज़ा देती है 27Km का माइलेज, जाने कीमत
ओला के छुड़ा दिए पसीने, इस धाकड़ बाइक ने, दे रही 324 Km का रेंज
मारुती की यह कार देती है 26Km का माइलेज, कीमत जानकर हो जाओगे फ़िदा