Maruri Dzire 2024: भारतीय बाजार में Maruri Dzire को पहले से ही काफी लोक्रप्रियता मिली हुई हैं लेकिन अब कंपनी Maruri Dzire 2024 कार को पेश करने की योजना बना रही हैं और हमे जल्द ही मार्केट में नयी लाइनअप देखने को मिल सकती हैं। फ़िलहाल इस नयी कार में क्या क्या फीचर्स होंगे उसकी डिटेल हम आपको दे रहे हैं।
इंटीरियर के झक्कास फीचर्स
Maruri Dzire 2024 कार के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ आपको मिलेगा एक 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एप्पल कार प्ले आउट एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा। इसी के साथ कार में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, keyless एंट्री, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंजन में हैं पावर
Maruri Dzire 2024 में आपको काफी हाई पावर इंजन पॉवरट्रेन मिलने वाली हैं, इसमें लगा हुआ हैं एक 1.2 लीटर Z- सीरीज इंजन, यह एक पॉवरफुल इंजन हैं जो की कार को शानदार पावर और टॉर्क देने का कार्य करेगा। वही कार में CNG वेरिएंट भी मिलने वाला हैं जिसके इसकी डिमांड और बढ़ने वाली हैं।
25km तक का माइलेज
माइलेज को लेकर खबरें सामने आ रही हैं की इस नयी कार में आपको पेट्रोल वेरिएंट में 22 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही CNG वेरिएंट में 25 किलोमीटर तक का माइलेज देखने को मिल सकता हैं। कार में बढ़िया परफॉरमेंस के लिए 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी देखने को मिलने वाला हैं।
इतनी होगी कीमत
भारीतय बाजार में इस नई Maruri Dzire 2024 को कंपनी आने वाले कुछ महीनो में ही पेश कर देगी, इसकी शुरुवाती कीमत सिर्फ 6 लाख रूपए से बताई जा रही हैं जिससे इसकी और ग्राहकों का ध्यान आकर्षित हो रहा हैं।
यह भी पढ़े –
Tata की बेमिसाल सेफ SUV पर मिल रहा हजारों रुपयों का डिस्काउंट, भारी अंदाज और लक्ज़री के साथ
सिर्फ 5 लाख में बिक रही Suzuki की ड्रीम एडिशन गाड़ियां, S-Presso में दे डाले लपक के फीचर्स
पहाड़ो की रानी की कही जाती हैं Honda की ये बेजोड़ बाइक, पावर और मजबूती का नहीं हैं कोई तोड़
Maruti Baleno के सर चढ़ा बेस्ट कार का ताज, अट्रैक्टिव लुक और किफायती दाम हैं खासियत
Hero ने नौजवानो के लिए पेश किया रापचिक स्कूटर, इंजन में हैं दम, इतनी हैं कीमत
Bakar gadi banta ha mana BREZZA ZXI le the abhi September me or 1month me do bar sonroof kharab ho gaya ha Quality bakar ha ak dam