Hero Xoom: देश में Hero Motocorp की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता हैं इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपना शानदार Hero Xoom स्कूटर का नया कॉम्बैट वेरिएंट पेश किया हैं जो की एकदम ही स्पोर्टी और दमदार परफॉरमेंस के साथ आ रहा हैं। इसकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।
स्पोर्टी फील के साथ
Hero Xoom कॉम्बैट एडिशन स्कूटर अपने टॉप-स्पेक ZX वैरिएंट पर बेस्ड है। कंपनी ने इसमें नया ‘मैट शैडो ग्रे’ कलर दिया है। वही यलो और ब्लैक कलर के एक्सेंट के साथ बेस ग्रे कोट किया गया है जिससे स्कूटर काफी अट्रैक्टिव लग रहा हैं। बताया जा रहा हैं यह कलर स्कीम लड़ाकू जेट विमानों को देखकर रखी गयी है।
110cc की ताकत
Hero Xoom स्कूटर में आपको 110.9cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलताहै, यह इंजन 7,250rpm पर 8.2hp की पावर और 5,750rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क बनाता है। इसमें आपको कॉर्नरिंग लाइट फीचर भी दिया गया है जो की टॉप ZX वैरिएंट के लिए रिजर्व है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
Hero Xoom स्कूटर में आपको मिल जाता हैं एक डिजिटल डिस्प्ले जो की आपके स्मार्टफोन के साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। इसकी सहायता से आप कॉल और SMS अलर्ट डिस्प्ले पर ही देख सकते हैं।
इतनी हैं कीमत
Hero Xoom कॉम्बैट एडिशन के इस स्कॉएर की एक्स-शोरूम कीमत 80,967 रुपए से रखी गयी है। इस लाइनअप के बेस LX वैरिएंट की कीमत 71,484 रुपए से रहती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Honda Dio से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti Baleno के सर चढ़ा बेस्ट कार का ताज, अट्रैक्टिव लुक और किफायती दाम हैं खासियत
बेस्ट 7 सीटर SUV बन चुकी हैं Toyota Rumion, लक्ज़री इंटीरियर और दमदार पावर हैं खासियत
मार्केट में छाया Harley-Davidson का जादू, बन गयी सबकी पसंदीदा बाइक
Thar 5 डोर की डिटेल्स आयी सामने, पहाड़ो को चुटकियों में टापने की रखती हैं ताकत, लक्ज़री में रही नंबर 1