Mahindra Scorpio N May 2024 Discount: देश में SUV के नाम पर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली आधुनीक और दमदार SUV हैं Mahindra Scorpio N जिस पर फ़िलहाल कंपनी ने दमदार डिस्काउंट ऑफर चला दिए हैं। बिक्री के मामले में मिड-साइज SUV सेगमेंट में Scorpio N सबसे ज्यादा बिकी हैं। डिस्काउंट की जानकारी हमने नीचे दे रखी हैं।
1 लाख रूपए का बंपर डिस्काउंट
Mahindra Scorpio N के टॉप स्पेक वेरिएंट Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट 4WD पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट चला दिया है। वही SUV के Z8 और Z8L के रियर व्हील ड्राइव पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर फ़िलहाल 60 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
वेरिएंट | डिस्काउंट |
Mahindra Scorpio N Z8 | 1 लाख |
Mahindra Scorpio N Z8L डीजल वेरिएंट 4WD | 1 लाख |
Mahindra Scorpio N Z8 रियर व्हील | 60 हजार |
Mahindra Scorpio N Z8L रियर व्हील | 60 हजार |
दमदार इंजन पावर के साथ
Mahindra Scorpio N में आपको 2 इंजन विकल्प देखने को मिल जाते हैं जिसमे 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन शामिल हैं जो की मैक्सिमम 203 Bhp की पावर बनाता है, वही दूसरा वेरिएंट 2.2-लीटर डीजल इंजन वाला हैं जो की मैक्सिमम 175 Bhp पावर प्रोडूस कर सकता है।
इंटीरियर के झक्कास फीचर्स
Mahindra Scorpio N को पसंद किये जाने का एक और दमदार कारण हैं इसका लक्ज़री इंटीरियर जहा पर आपको 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता हैं। इसके अलावा कम्फर्ट बनाये रखता हैं इसका ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल। सनरूफ इसका एक बड़ा आकर्षण बना हुआ हैं साथ ही सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए जाते हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
SUV में आपको सेफ्टी फीचर्स के तौर पर मल्टीप्ल एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया हैं। भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio N की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमते 13.60 लाख रुपये से शुरू होकर लेकर टॉप मॉडल के लिए 24.54 लाख रुपये तक जाती है। वही इसका मुकाबला Toyota Fortuner, Tata Harrier, Safari जैसी SUV से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 4 हजार के आशन क़िस्त पर आज ही लाये TVS की ये स्टाइलिश बाइक देखे EMI प्लान
32 हजार में ये चका चक Pulsar हो जाएगी आपकी, जल्दी देखिये डिटेल्स
Bajaj चेतक को देने टक्कर, आ गया नया इल्क्ट्रिक स्कूटर, 143Km की रेंज और प्रीमियम फीचर के साथ
लडकियों की हो जाएगी मौज, पेट्रोल की टेंशन खत्म कर देगा Activa Electric, 100 km रेंज
सिर्फ 9 हजार की आसान EMI पर घर ले जा सकते हैं Maruti की ये मस्त फैमिली कार, एक बार देख ही लीजिये