Bajaj चेतक को देने टक्कर, आ गया नया इल्क्ट्रिक स्कूटर, 143Km की रेंज और प्रीमियम फीचर के साथ

Nikhil Kumar
4 Min Read
BGAUSS C12I Scooter

BGAUSS C12I Scooter : आज के समय में बहुत लॉग इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा डिमांड कर रहे हैं क्योंकि इससे हमारे पेट्रोल का खर्च बहुत ही ज्यादा बचता है भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी भी इस छेत्र में बहुत से बाइक और स्कूटर बनाने की कोशिश कर रही है जिससे की उनके कंपनी की बाइक और स्कूटर लोगों को पसंद आ सकें इस बीच इंडिया मार्केट में 135 KM की चलने वाली स्कूटर BGAUSS C12I Scooter को लोग बहुत ही ज्यादा बढ़ावा दे रहे है अगर आप भी अच्छी सी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो BGAUSS C12I Scooter आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है । इस ब्लॉग पोस्ट में हम इलेक्ट्रिक स्कूटर BGAUSS C12I Scooter से जुड़ी सभी जानकारी आपतक शेयर करने वाले है।

BGAUSS C12I Scooter Features

BGAUSS C12I Scooter
BGAUSS C12I Scooter

स्कूटर को खरीदते समय लोग उसमें मिलने वाले फीचर्स को बहुत ज्यादा ध्यान देते है ताकी वो अपने लिए किसी अच्छे से स्कूटर का चुनाव कर सकते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी लाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, लॉक करने वाली अंडरफुट स्टोरेज, सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, बैटरी सेविंग मोड, साइड स्टैंड सेंसर और सेफ्टी स्टार्ट स्विच आदि जैसी कई फीचर्स दिया गया है जो हमे स्कूटर चलाते समय काम आ सकता है ।

BGAUSS C12I Scooter Engine

कम्पनी ने इस स्कूटर में मुख्य रूप से दो मॉडल के साथ इंडिया में लॉन्च किया है जिसमें BGauss C12i EX: इस स्कूटर में 2500 W की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर और 2kWh की लिथियम आयन की बैटरी दिया गया है कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक चल सकती है और इसकी बैटरी को सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है इस तरह की बहुत सी कम बाइक है जो 3 घण्टे में फुल चार्ज होती है ।

BGauss C12i Max: यह स्कूटर ज्यादा रेंज वाला वेरिएंट में आता है इसमें भी 2500 W की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है लेकिन बैटरी पैक 3.2kWh के साथ आता है कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 135 किलोमीटर तक चल सकती है । इससे स्कूटर को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में 4 घंटे के आस पास समय लग सकता है ।

BGAUSS C12I Scooter Price

इस स्कूटर को वो लोग ज्यादा पसंद करते हैं जिनको आफिस जाने के लिए स्कूटर की जरूरत है इस स्कूटर की शुरूआती कीमत इण्डिया में ₹99,999  रूपये से शुरू है जो ₹1,26,153 तक जाता है अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है इसमें वो सभी फीचर्स दिया जाता है ।

यह भी पढ़े :

TVS ने की HERO की बोलती बंद, एडवांस फीचर और शानदार प्राइस के साथ

Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!

हुंडई को देने झटका, फिर से लांच Maruti Swift 2024 वो भी 6 लाख के बजट में, जाने कैसे होंगे फीचर्स

Hero Hunk ने हिलाया मार्केट का सिस्टम इतना है जबरदस्त माइलेज, जाने कीमत

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment