Scorpio N के 4×4 एडवेंचर ड्राइव ने मचाया शोर, पावर और लुक का बेजोड़ नामुमा बनकर हुई पेश

Mayur Gawhade
4 Min Read

Mahindra Scorpio N Adventure Edition SUV: दिग्गज कार निर्माता महिंद्रा ने फ़िलहाल अपनी मशहूर SUV ScorpioN के नए धाकड़ एडवेंचर एडिशन से सबको चौका दिया हैं और इस नयी दमदार बेजोड़ SUV को देखकर आप भी चौक जायेगे। इसका लुक और पॉवरट्रेन एकदम ही झक्कास रखा गया हैं।

4×4 ड्राइव के साथ Scorpio N

Mahindra की मशहूर फीचर लोडेड SUV Scorpio N में अब आपको 4-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिलने वाला हैं। बता दें की कंपनी ने फ़िलहाल इसे साउथ अफ्रीका में एडवेंचर एडिशन 4×4 व्हील ड्राइव में पेश कर सबको चौका दिया है। इसका लुक एकदम ही ऑफ रोड वाली फील देता हैं और बड़े 18 इंच के एलाय व्हील इसमें एक आकर्षण जोड़ देते हैं।

दमदार लुक वाली ऑफ रोड SUV

Scorpio N की फ्रंट प्रोफाइल को अपग्रेड करते हुए दिग्गज निर्माता ने मौजूदा मॉडल में कई मेजर अपग्रेड किये हैं और इसे एक फुल्ली ऑफ रोड व्हीकल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। SUV में अब एक रूफ रैक भी देखने को मिल रहा हैं जो की रियर पार्ट से कनेक्टेड हैं। ऑफ रोअडिंग के हिसाब से इस SUV में काफी ऊचा व्हील बेस देखने को मिल रहा हैं।

कई आधुनिक फीचर्स

Mahindra Scorpio N Adventure Edition SUV
Mahindra Scorpio N Adventure Edition SUV

Scorpio N के इस 4-व्हील ड्राइव सिस्टम वाली एडवेंचर एडिशन SUV में कई ड्राइविंग मोड जैसे – नॉर्मल, ग्रास, ग्रेवल, स्नो, मड और सैंड दिए हुए हैं जिन्हे ड्राइवर अपने रस्ते के हिसाब से बदल सकता है जिससे पर्फोर्मस में बदलाव देखने को मिलते हैं। वही हिल होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे मैकेनिकल रियर-लॉकिंग डिफरेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-लॉकिंग डिफरेंशियल जैसी एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

पॉवरफुल इंजन

Scorpio N के इस नए एडवेंचर SUV के पॉवरट्रेन में उतना ज्यादा बदलाव नहीं हैं यह भारत में मौजूद SUV के समान ही हैं। इसमें आपको मिल जाता हैं एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन जो की 172 bhp की शानदार पावर के साथ 400nm का धांसू पीक टॉर्क प्रोडूस करता हैं। यह इंजन ऑफ रोअडिंग के लिए भी बेस्ट हो सकता हैं, वही इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

भारत में लांच

भारतीय बाजार में फ़िलहाल इस 4×4 ड्राइव वाली Scorpio N एडवेंचर एडिशन के पेश किये जाने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं हैं लेकिन इसे पेश करने पर कंपनी विचार कर रही हैं।

यह भी पढ़े –

Bajaj Pulsar ने दिया यामाहा को बड़ा झटका, लॉन्च करने वाला है बजाज की नई पल्सर 125 को

TVS Star City के अतरंगी कलर बना रहे सबको दिवाना, जाने इसकी कीमत और शानदार लुक

Hyundai Creta के जबरदास्त फीचर ने किया मार्केट में हंगामा, इतने धांसू हैं फीचर जाने डिटेल

Hero का नया स्कूटर हुआ लांच, कम कीमत में ज्यादा का मजा देता है 45 का माइलेज, जाने कीमत

Ola को देने टक्कर आ रहा है धांसू जिओ का इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा एकदम रापचिक रेंज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment