अब Fortuner से ज्यादा पसंद आएगी नयी Bolero, सिर्फ इतने रुपय से शुरू होगी कीमत

Mayur Gawhade
3 Min Read

Mahindra Bolero: देश में महिंद्रा बोलेरो को गांव से लेकर शहरो तक सभी जगह महारथ हासिल हैं। एकमात्र ऐसी SUV हैं जिसे हर कोई जानता हैं और इसमें बैठा भी हैं। अब Mahindra Bolero का नया 9 सीटर अवतार भी पेश किया जा चुका हैं और यह ग्राहकों को खूब लुभा रहा हैं। नया 9 सीटर वेरिएंट काफी तगड़े इंजन पावर के साथ बढ़िया फीचर्स ऑफर कर रहा हैं।

पॉवरफुल इंजन के साथ 16 km का माइलेज

नयी 2024 Mahindra Bolero में काफी अट्रैक्टिव हेडलाइट्स, फ्रंट ग्रिल और मजबूत बंपर देखने को मिल रहा हैं। सॉलिड डिज़ाइन के साथ इसका इंजन भी तगड़ा होने वाला हैं। इसमें आपको MHawk D75 का 1.5 लीटर इंजन मिलता है, यह 76 PS की मैक्स पावर और 210 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसे और बेहतर गति देता हैं इसका 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स। Mahindra Bolero गांव से लेकर सड़क तक और खड्डो में भी चलायी जाने वाली गाड़ी हैं, यह 16.0 किमी/लीटर के माइलेज के साथ एक किफायती ऑप्शन बन जाती है।

फीचर्स से भरपूर इंटीरियर

Mahindra Bolero का साइज और इंजन तो बढ़ गया हैं लेकिन इसके फीचर्स भी अब स्मार्ट हुए हैं, नयी बोलेरो अब स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ म्यूजिक सिस्टम AUX और USB कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ आया रही हैं। गर्मी से बचने के लिए मैन्युअल AC भी दिया गया हैं। इसके अलावा टू व्हील ड्राइव, Digital Instrument Cluster, Driver Information System, Digital Speedometer, Fuel Tank Indicator और पावर स्टीयरिंग भी अब इसमें शामिल किये गए हैं।

सेफ्टी फीचर्स के साथ

Mahindra Bolero
Mahindra Bolero

Mahindra Bolero को एक सुरक्षित सवारी बनाने में पूरी कोशिश की गयी हैं। पैसेंजर और देऱीवे की सेफ्टी के लिए अब इसमें ABS सिस्टम, Speed ​​Alert, Hill Mounted System, Rear Parking Sensor, Reverse Parking Camera, फ्रंट में 2 एयरबैग्स जैसे खास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

भारतीय बाजार में कीमत

नयी Mahindra Bolero की कीमतों के बारे में जाने तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से 10.79 लाख रुपये के बीच रहती हैं। बोलेरो तीन कलर ऑप्शन – डायमंड व्हाइट, लेक साइड ब्राउन और DSAT सिल्वर में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े –

बुलट छोड़ो खरीदो ये इलेक्ट्रिक बाइक, एक चार्ज में घूम आओ 220 km

Toyota की ये SUV बन गयी नंबर 1, दमदार फीचर्स और तगड़ा इंजन

Ola को मात दे रहा हैं ये नया खिलाड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर, 132 km की अंधी रेंज

गरीबी के आलम में भी आपकी होगी KTM Duke 390, सिर्फ इतने हजार में खरीदे

लांच हुआ Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना लाइसेंस के भी चला पाएंगे, देखें खबर

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment