BattRE Storie Electric Scooter: दोस्तों इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा रहती हैं, स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट से लेकर बुजुर्गो तक सभी को इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आती हैं क्युकी यह वजन में हल्की और चलाने में बढ़िया रहती हैं। हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को पसंद आ रहा हैं जिसका नाम BattRE Storie Electric Scooter हैं। यह काफी अच्छा स्कूटर हैं जो की चलाने में आसान हैं और काफी अच्छी रेंज भी दे रहा हैं।
पॉवरफुल मोटर और 132 km की रेंज
BattRE Storie E-Scooter में 3.1kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जिसे पॉवरफुल मोटर के साथ दिया जाता हैं, इस दमदार मोटर के साथ यह स्कूटर 62km/h की टॉप स्पीड पकड़ लेती हैं। वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 132 km की रेंज देता हैं।
तीन मोड के साथ

BattRE Storie E-Scooter में आपको 3 राइडिंग मोड मिलते हैं, जिसमें पहले मोड में 35 km/h की स्पीड मिलती हैं, दूसरे मोड में 50km/h की टॉप स्पीड मिलती हैं वही इसके तीसरे मोड में 61 km/h की टॉप स्पीड दे देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोडिंग क्षमता 250 kg हैं। इसका कुल वजन 105 kg है।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,17,357 रुपये एक्स शोरूम के आस पास रहती है। इसका मुकाबला Ola S1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 6 लाख में आपकी होगी Maruti Brezza, देख लीजिये कैसे
Honda की इस सेडान को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कातिलाना लुक के दीवाने
BAJAJ PLATINA 110 हैं कम्फर्ट की रानी, सिर्फ 20 हजार में ले जाइये घर
KTM के तोते उड़ा रही Yamaha की ये नयी डैशिंग बाइक, 45 km माइलेज
Maruti Brezza को लग गया चूना, Toyota लें आया ये मस्त कार बस इतनी कीमत पर, देखिये