मात्र सिंगल चार्ज में 60km की माइलेज देने वाली Lectrix SX25 इलेक्ट्रिक स्कूटर समर सेल में हुई सस्ती देखें..?

Pawan Sharma
3 Min Read

इस समय भारती बाजारों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए। कंपनियों ने अपनी काफी ज्यादा कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना तो चाहते हैं। मगर उसकी ज्यादा कीमत के कारण वह नहीं ले पा रहे हैं। तो इस समय एक ऐसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर आई है। जो अपने कम कीमत और बेहतरीन रंगों के कारण भारतीय बाजारों में अपनी पहचान छोड़ रही है। और लोग भी इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। एक बार चार्ज करने पर तय करती है। 60 किलोमीटर तक का सफर

Lectrix SX25 फीचर्स

आइए इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,पैसेंजर फुटरेस्ट, चार्जर आउटपुट, डिजिटल स्पीडोमीटर, सिंगल टाइप सीट मिलती है। तथा इसके साथ
अन्य फीचर्स में जैसे LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, टर्न सिंगल लैंप जैसी बहुत ही अच्छी सुविधा उपलब्ध रहती हैं। और इसका बजट भी आम जनों के हित में रहता है।

Lectrix SX25 बैटरी और रेंज

आइए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी तथा रेंज के बारे में बात करते हैं। जिसमें इसके आगे की ओर 250 वाट की लीड एसिड कंपनी की बैटरी को दिया जाता है। जो की काफी अच्छा बैटरी माना जाता है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करते हैं। तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बिना रुके 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करती है। यह फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है। जो की 25 किलोमीटर गति के साथ चलती है।

Lectrix SX25 कीमत

इसे चार कलर तथा दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध कराई गई है। और वहीं इसकी कीमत को देख। तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 59,166 हजार रुपये है। जो कि दिल्ली ओं रोड प्राइस है। और दूसरी वेरिएंट की कीमत 76,459 हजार रुपये है यह भी ऑन रोड प्राइस है।

चार रंगों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को उपलब्ध कराया गया है। लाल, नीला, महरून, और डार्क ग्रीन।लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में फैली अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनियों के साथ मुकाबला कर रहे हैं। जैसे Yulu Wynn, Hero Electric Flash, Komaki XGT X One, Komaki इत्यादि।

यह भी पढ़े –

Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी

हीरो का करने पता साफ़, आ गयी Jawa 42 धाकड़ इंजन, और प्यार हो जाने वाला लुक

क्या इस नयी Magnite SUV के साथ Nissan कर पायेगा नहले पे दहला ? देखिये डिटेल्स

Suzuki के छूटे पसीने जब Hyundai ने पेश की i20 N Line, आप भी हो जायेगे इम्प्रेस

Share This Article
Leave a comment