हीरो का करने पता साफ़, आ गयी Jawa 42 धाकड़ इंजन, और प्यार हो जाने वाला लुक

Nikhil Kumar
3 Min Read
Jawa 42

Jawa 42 Price : आज के समय में सभी लोगों के लिए बाइक जरूरत हो चुकी है क्योंकि बाइक जब लोगों के पास होता है तो लोग अपने छोटे छोटे काम के लिए बाइक का यूज कर सकते है, बहुत लोग बाइक इसलिए भी खरीदते है की वो अपने ऑफिस या कॉलेज जा सकें Jawa 42 बाइक एक ऐसी बाइक है जो लोगों को बहुत पसन्द आती हैं इसका मुख्य कारण यही है की यह देखने में अच्छी और बढ़िया डिजाइ के साथ बनाया जाता है. इस शानदार जावा की पूरी जानकरी निचे दी गयी हैं.

Jawa 42 Features Details

Jawa 42 एक रेट्रो-स्टाइल वाली मोटरसाइकिल बाइक है, जो क्लासिक डिजाइन के साथ ही इसमें कुछ आधुनिक फीचर्स भी दिया गया है इस बाइक में मुख्य रूप से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एनालॉग स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल स्क्रीन, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क  गैस चार्ज्ड डुअल , शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स LED Light आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है।

Jawa 42
Jawa 42

Jawa 42 Engine 

Jawa 42 बाइक में दो तरह का इंजन दिया गया है यह इस बात पर निर्भर करता है लेकीन ये निर्भर आप पे करता है की आप कौन सी बाइक खरीदना पसंद करते है इस बाइक में पहला इंजन में 293 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन आता था, जो 27 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. इस इंजन को BS4 प्रयोग के अनुसार बनाया है, बाइक का दूसरा इंजन हाल ही में लॉन्च हुई जो Jawa 42 Bobber में 334 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है।

यह इंजन BS6 का इंजन का इस्तेमाल किया गया हैं और 30.6 पीएस की पावर और 32.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने 5 स्पीड गियर बॉक्स इसमें दिए हैं.

Jawa 42 Price 

Jawa 42 Bike को दो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया है जिनकी कीमतें अलग-अलग हैं, जावा 42 की कीमत 1.90 लाख रुपये से 1.99 लाख रुपये के बीच शुरू होती है और दूसरी बाइक की कीमत 2.10 लाख रुपये से 2.30 लाख रुपये के बीच शुरू होता है ।

यह भी पढ़े :

Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO

सभी SUV को घोबी पछाड़ने आई Toyota Rumion G, इसको खरीद के बड़ा लो अपनी इज्जत, देखो डिटेल 

मारुती के चाहने वालो की लॉटरी, 8 लाख में लांच होगी Maruti suzuki Fronx SUV 2024

सिंगल चार्ज में देती हैं 160km का रेंज, ये इलेक्ट्रिक बाइक, इससे देख KTM को लगी चीड़ 

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment