Kia Clavis: भारत में अब SUV गाड़ियों की डिमांड दी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं और कार निर्माता कंपनिया देश में अपनी तगड़ी गाड़ियों की पेशकश में लगी हुई हैं। हाल ही में खबर आयी हैं की Kia Motors देश में अपनी नयी पॉवरफुल SUV Kia Clavis को पेश करने वाली हैं। चलिए इस कार की पूरी डिटेल्स आपको दे देते हैं।
सुनरूफ़ वाली मस्त SUV
इस कार का सबसे बड़ा फीचर्स होने वाले हैं इसका Panoramic sunroof, automatic climate control, ventilated seats in front, Bose audio system. साथ ही कार में 16-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलने वाले हैं। बता दें की Kia Clavis भारत में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वेरिएंट में पेश को जाएगी। इसके अलावा हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी देखने को मिल सकता हैं। सभी मॉडलो में फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया जायेगा।
Kia Clavis मॉडर्न फीचर्स
मीडिया में आयी खबरों से पता चला हैं की इस नयी किआ SUV में काफी सारे मॉडर्न फीचर्स दिए जायेगे। इसमें Front Parking Sensors, 6 Air Bags, Rear Disc Brake, 360 Degree Camera और ADAS भी मिलेगा। ज्यादा ग्राउंड क्लीरेंस के साथ इसमें बड़े हेडलैम्प्स के साथ LED लाइटिंग और LED डीआरएल भी इसे और आकर्षक बनायेगे। इसके अलावा इसमें Climate control system, traction modes और प्रीमियम लेदर की सीट्स मिलने वाली हैं।
सेफ्टी फीचर्स
![](https://updatebull.in/wp-content/uploads/2024/04/Hyundai-Creta-की-हो-रही-धड़ा-धड़-बुकिंग-24-1024x576.jpg)
कार इंटीरियर भी काफी ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक होने वाला हैं। अंदर में डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया हैं जिनमे से एक इंफोटेनमेंट और दूसरा इंस्ट्रूमेंट यूनिट होने वाला हैं। इसके साथ कार में Tire Pressure Monitoring System, Anti Lock Braking System जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं।
भारत में लांच और कीमत
भारत में इस दमदार SUV के लांच की बात करे तो पता चला हैं की 2024 के अंत से पहले यह भारत में पेश कर दी जाएगी और 2025 के शुरुवाती समय में इसकी बिक्री भी शुरू हो जाएगी। कीमतों को लेकर अभी कुछ पता नहीं चल पाया हैं।
यह भी पढ़े –
ज्यादा माइलेज के साथ लांच हो रही Fortuner Hybrid, डिटेल्स आयी सामने
नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध
Maruti का जनाज़ा निकालने आयी Toyota की तगड़ी SUV, माइलेज और सेफ्टी में बवाल
5 सेकंड में 100km की रफ़्तार से गर्दा उड़ाने आई, KTM 390 Duke कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत