कम बजट में धांसू स्कूटर TVS Zest की वो खासियतें जो आपको दीवाना बना देंगी

Nikhil Kumar
3 Min Read
TVS Scooty Zest

TVS Scooty Zest : भारत में स्कूटर को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है इसका मुख्य कारण यह है कि इसको हम बिना आसानी से कंट्रोल कर सकते है जो लोग बाइक नही चलाते हैं वो भी स्कूटर को आसानी से कंट्रोल कर सकते है अगर आप भी TVS की नई स्कूटर TVS Scooty Zest को खरीदे की सोच रहे है तो चलिए TVS Scooty Zest के बारे में जानते है इस स्कूटर को वो लोग आसनी से चला सकते है जो बाइक को नही चला सकते है ।

TVS Scooty Zest
TVS Scooty Zest

TVS Scooty Zest Features 

TVS Scooty Zest Bike को बेहतरीन फीचर्स और Specifications के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है जो लोगो को बहुत पसंद आती है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स दमदार इंजन, हल्का वजन, ट्यूबलेस टायर, अल्ट्राएचडी हेडलाइट, ऑटोमैटिक हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बूट स्पेस, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट आदि जैसे कई फीचर्स दिया है यह अनोखा फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में यूज होने वाले है।

TVS Scooty Zest Engine

TVS Scooty Zest में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन सिलेंडर, चार-स्ट्रोक के साथ आता है यह इंजन 5500 rpm पर 5.75kW की पावर और 8.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एक लीटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 55 KM तक आसानी से चला सकते है साथ ही इसमें 7 से 8 लीटर पेट्रोल भी रख सकते है।

TVS Scooty Zest Price

TVS Scooty Zest
TVS Scooty Zest

इस स्कूटर को वो लोग खरीद सकते है जो लोग कालेज या ऑफिस जानें के लिए खरीदना चाहते है क्योंकि ये Performance और माइलेज के मामले में बहुत बढ़िया है इस बाइक को कई वेरिएंट के साथ इण्डिया में लॉन्च किया गया है इस स्कूटर की शुरुआती कीमत लगभग 74,456 रुपये है और यह On-road कीमत लगभग 89,000 रुपये तक जाता है, TVS के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है ।

यह भी पढ़े :

प्रीमियम लुक के साथ पेश है KTM की दमदार बाइक, शानदार इंजन के साथ मात्र इतनी कीमत

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!

Hero glamour ने मचाई मार्केट में धूम, इतने शानदार लुक की बजाज को छोड़ा पीछे

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment