अब Hyundai Venue को ले जाए मात्र 7.89 लाख में, देती हैं 20 किलोमीटर का धांसू माइलेज

Nikhil Kumar
3 Min Read
Hyundai Venue

Hyundai Venue : जो भी व्यक्ति एक कम कीमत में आने वाली एक शानदार गाड़ी को खरीदने का विचार कर रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. इस पोस्ट में हुंडई वेन्यू जैसी शानदार परफॉर्मेंस और फीचर देने वाली कर के बारे मेंआपको जानकारी मिलेगी. भारतीय बाजार में हुंडई वेन्यू बहुत समय से फेमस है वह भी अपने शानदार परफॉर्मेंस और माइलेज की वजह से, इस गाड़ी में बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर भी दिए जाते हैं, आगे इस हुंडई वेन्यू की ओर सभी जानकारी दी गई है.

Hyundai Venue Feature list

Hyundai Venue
Hyundai Venue

अगर इस हुंडई वेन्यू के फीचर की बात करें तो यह एक बेस्ट suv है. जिसमें बहुत से फीचर भी दिए जाते हैं जैसे की अलेक्सा का फीचर, गूगल वॉइस असिस्टेंट, सॉफ्ट टच स्क्रीन, सॉफ्ट गद्दार सीट, एक एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, क्लाइमेटकंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, इसकी कनेक्ट फीचर में 8 इंच का टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम, साइड कट में एक शानदार लुक वह भी बेहतरीन टायरों के साथ, और सामने की तरफ एलइडी लाइटिंग की सुविधा दी जाती है जिससे यह एक बेहतरीन गाड़ी बने.

Hyundai Venue Battery Performance

अगर इस हुंडई वेन्यू के इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें998 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 118 ps की शक्ति के साथ 172Nm की टॉर्क पावर को जनरेट करके देता है. अब इस गाड़ी के इतने अच्छे फीचर जानने के बाद इसके माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आपको 18 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज निकाल कर के दे देती है

Hyundai Venue Price

हुंडई वेन्यू की कीमत की बात करें तो यह गाड़ी भारतीय बाजार में बहुत समय से स्थित है, औरइस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 7.94 लाख रुपए से शुरू होकर 13 लाख रुपए तक जाती है. लेकिन इस गाड़ी को आप 7 लख रुपए में भी अपने घर आराम से ले जा सकते हैं

यह भी पढ़े :

Yamaha की इस रेसिंग बाइक ने कर दिया हैं KTM का हाल बेहाल, दमदार पावर और फीचर्स

TVS iQube ने किया बड़ा धमाका, दे रही है कार जैसे कंटाप फीचर वो भी स्कूटी की रेंज में

6 लाख के बजट मे नंबर 1 बनी Maruti Celerio, दे रही 35 km का माइलेज

Maruti Brezza New Car: सीएनजी वेरिएंट में मारुति नए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में मारेगी एंट्री, देख कीमत..?

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment