Maruti Suzuki XL6: बहरतीय बाजार में की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की XL6 कॉम्पैक्ट SUV फ़िलहाल काफी चर्चा में हैं। हालाँकि इसकी सेल में उतना कुछ अच्छा ग्रोथ नहीं मिला हैं लेकिन कार काफी बढ़िया फीचर्स और इंजन पावर के साथ आती हैं जिससे ग्राहकों को भी यह पसदं हैं।
दमदार इंटीरियर
Maruti Suzuki XL6 में आपको मिल जाता हैं एक 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता हैं। वही इसमें आपको 6-स्पीकर ARKAMYS-ट्यून्ड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधायें भी मिल जाती हैं। कार में क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक AC और हाइट-एडजस्टेबल सीट की फैसिलिटी भी है।
26 km का माइलेज
Maruti Suzuki XL6 में आपको माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिल जाता हैं जो की काफी हाई पावर हैं और CNG पॉवरट्रेन भी उपलब्ध हैं। माइलेज को लेकर भी SUV काफी अच्छी हैं और पेट्रोल में 20 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG में 26 km/kg का माइलेज मिल रहा हैं।
इतनी हैं कीमत
भारीतय बाजार में Maruti Suzuki XL6 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 12 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह 15 लाख रूपए तक जाती है। इसका मुकाबला मार्केट में किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी कार से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Suzuki Gixxer 250 बाइक खरीदने का सुनहरा मौका, मात्र 7,840 रुपये में अपना बनाये
महिंद्रा स्कॉर्पियो को धर दबोचेगी New Maruti Ertiga 2024 कार, लुक देख दीवाने हो रहे लोग
Hyundai i20 ने ढाया कहर, 1.57 लाख रूपए तक कम हुई कीमत, जानिए नयी कीमतें
Hyundai Ioniq 5 का खेल खत्म करने आया Kia EV6 कार,सिंगल चार्ज में 528 KM का माइलेज के साथ
इस छुटकु इलेक्ट्रिक कार ने TATA पर लगाया ग्रहण, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ बनी किफायती