1 लाख तक की छूट पर घर ले जाएँ Hyundai की ये स्मार्ट कार, लेकिन ऐसे खरीदें

Mayur Gawhade
4 Min Read
Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios: अगर आप भी कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं क्युकी आप अभी Hyundai Grand i10 Nios को काफी अच्छी कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके टैक्स के पैसे आप बचा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको पूरी जानकारी पढ़ना जरुरी हैं।

1.28 लाख रूपए तक की बचत

दरअसल Hyundai ने अपनी पॉपुलर कार Hyundai Grand i10 Nios को CSD के माध्यम से खरीदने पर टैक्स फ्री कर दिया हैं, इससे आप कार 28% की बजाये सिर्फ 14% का तक देते हैं जिससे आपके पैसो की बचत हो जाती हैं कीमत भी कम चुकानी होती हैं। लेकिन ध्यान रहे की CSD से कार खरीदने के लिए आपके घर में कोई न कोईा आर्मी या डिफेन्स में होना चाइये। अगर आप एरा MT वेरिएंट को अभी CSD से ख़रीदेगे तो आप टैक्स के 1.28 लाख रूपए की बचत कर पाएंगे।

Hyundai Grand i10 Nios जून ऑफर
1.2-लीटर पेट्रोल MT
वैरिएंटशोरूमक्रिस्टोफ़र स्ट्रीट डेअंतर
Era रु. 5,92,300रु. 4,85,179रु. 1,07,121
मैग्नारु. 6,78,200रु. 5,62,685रु. 1,15,515
Sportz रु. 7,36,400रु. 6,13,040रु. 1,23,360
स्पोर्ट्ज़ डुअल टोनरु. 7,60,900रु. 6,36,745रु. 1,24,155
Asta रु. 7,99,500रु. 6,71,077रु. 1,28,423
1.2-लीटर पेट्रोल AMT
मैग्नारु. 7,42,900रु. 6,38,091रु. 1,04,809
Sportz रु. 7,93,200रु. 6,82,045रु. 1,11,155
Asta रु. 8,56,300रु. 7,46,969रु. 1,09,331
1.2-लीटर नॉर्मल CNG MT
मैग्नारु. 7,68,300रु. 6,46,143रु. 1,22,157
Sportz रु. 8,23,000रु. 6,94,942रु. 1,28,058

इंटीरियर के मस्त फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो यहाँ आपको मिल जाता हैं स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल, बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर AC वेंट्स, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पावर आउटलेट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिल जाता हैं।

इंजन ऑप्शन

Hyundai Grand i10 Nios में आपको 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 83 Ps की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क बनाता है। वही कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT का ऑप्शन मिलता हैं। माइलेज की बात की जाये तो कार में आपको पेट्रोल वेरिएंट में 20 km/l और डीज़ल आटोमेटिक में 26 km/l तक का भी माइलेज मिल जाता हैं।

यह भी पढ़े –

बढ़ाओ अपनी collage में इज़्ज़त KTM Duke के साथ, इसे देख पब्लिक का आया दिल, देखे और लपक ले

हॉट एक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने खरीदी Volvo की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, देती हैं 530 km की रेंज और स्वर्ग जैसा इंटीरियर

कॉलेज की लड़कियों को इम्प्रेस करना है तो आज ही खरीदें Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक

फॉर्च्यूनर की खटिया खड़ी करने जल्द आ रही है Ford Endeavour कार, मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स

MS Dhoni सिग्नेचर के साथ लांच हुई Citroen C3 Aircross, लिमिटेड एडिशन हैं जल्दी खरीद लो धोनी फैन

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment