KTM 250 Duke : KTM बाइक ने भारत में कई तरह की बाइक लॉन्च किया है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है इसका मुख्य कारण यह है कि KTM की बाइक देखने में बहुत खूबसूरत और अच्छी डिजाइन वाली होती है साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स भी बहुत कमाल के होते है । अगर आपको भी KTM की बाइक पसंद आती है तो आपको KTM 250 Duke भी पसंद आ सकती है तो चले इस बाइक जोड़ी को जानकारी अब तक शेयर करते हैं ।
KTM 250 Duke Features
बाइक में मिलने वाले फीचर्स बाइक की खूबसूरती के साथ बाइक को चलाने में आसानी भी बनाते है । KTM ने इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिए है जो बाइक चलाते समय हमारे लिए काम आते हैं बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमे यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल सिस्टम, शानदार सुरक्षा, ब्रेक, आकर्षक डिजाइन, हेडलाइट्स, एनालॉग टैकोमीटर, राइड बाय वायर, स्विचेबल एबीएस, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है ।
KTM 250 Duke Engine
KTM ने इस KTM 250 Duke बाइक में 249 cc का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 9250 rpm पर 31 PS की अधिकतम पावर और 7250 rpm पर 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है बाइक में मिलने वाला इंजन बहुत बढ़िया है यह डेली दिनचर्या में यूज किया जा सकता है ।
KTM 250 Duke Price
इंडिया में इस बाइक की क़ीमत ₹ 2.39 लाख से शुरू होती है लेकिन टॉप मॉडल लेने में आपको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा यह सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ आता है हालाँकि यह ऑन-रोड कीमत आपके स्थान के अनुसार बीमा, रजिस्ट्रेशन जैसे टेक्स पर निर्भर करता है बाइक की बुकिंग आप KTM के एक्स शोरूम से करवा सकते है ।
यह भी पढ़े :
झोलाछाप लोगों की पहली पसंद बनी New Mahindra Bolero, फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जायेंगे
Fortuner को कड़ी टक्कर दे रही है New Mahindra Bolero, डैशिंग लुक देख दीवाने हो जायेंगे आप
New Maruti Dzire का नया मॉडल ने किया मार्केट में एंट्री, इसकी कीमत पर आया सबका दिल
New Maruti Dzire का नया मॉडल ने किया मार्केट में एंट्री, इसकी कीमत पर आया सबका दिल