कॉलेज की लड़कियों को इम्प्रेस करना है तो आज ही खरीदें Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक

Mahima Gupta
3 Min Read
Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450: रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजार में अपना एक जबरदस्त बाइक Royal Enfield Guerrilla 450 को launch करने वाली है जिसका लुक देखते ही कॉलेज की लड़कियां फ़िदा हो जाएँगी और आपसे भी इम्प्रेस हो जाएँगी। इस बाइक में Speedometer, Tachometer जैसे अनेको फीचर्स दिए जायेंगे जिससे आपका दिल खुश हो जायेगा इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 4 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्स

गोरिल्ला 450 में एक स्कूप्ड सीट देखने को मिल सकती है जिसकी ऊंचाई हिमालयन के मुकाबले कम होगी। लंबाई के मामले में भी सीट हिमालयन से छोटी होगी। बाइक की हेडलाइट इसके हैंडलबार में ही फिक्स्ड है और देखने पर यह काफी बेहतर नजर आती है। इसके साथ ही गोरिल्ला 450 में RSU टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, 17 इंच के एलॉय टायर, LED हेडलाइट, LED टेललाइट भी देखने को मिलती है। बाइक में रॉयल एनफील्ड की अन्य बाइक्स में मौजूद TFT डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा।

Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन और माइलेज

Guerrilla 450 बाइक में 452 cc का Sherpa 450 इंजन लगा होने की उम्मीद है. यह लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन 8,000 rpm पर 39.4 ब्रेक हॉर्सपावर (bhp) और 5,500 rpm पर 40 न्यूटन मीटर (Nm) टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ पेयर किया जाएगा।  माइलेज की बात करें तो ये बाइक 30km प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम होगी।

Royal Enfield Guerrilla 450 कीमत

रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला 450 को भारत में लगभग 4 लाख रुपये की संभावित कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े-

महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे रही है Force Gurkha 5-Door, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप

Ola को घर का रास्ता याद दिलाने Yamaha जल्द ही लांच करने वाला हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर, रेंज से मचा देगा तबाही

क्या झक्कास SUV हैं यार Hyundai Tucson, लेकिन कीमत इतनी की कोई खरीद ही नहीं रहा, मिलते हैं दनादन फीचर

Tata की इस पॉपुलर SUV पर पूरे 1 लाख का डिस्काउंट, जून खत्म होने से पहले उठा लीजिये फायदा, जाने डिटेल्स

मार्केट में धड़ाम से एंट्री मारेगी Activa 7G, डिजिटल फीचर्स और दमदार इंजन से रहेगा लेस

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment