Hyundai की इस टकाटक कार पर कंपनी ने ग्राहकों को किया खुश, दे रही हजारो रुपयों का डिस्काउंट

Mayur Gawhade
3 Min Read
Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios: देश में Hyundai की गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता हैं, फ़िलहाल कंपनी ने भी ग्राहकों को खुश करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी हैं। खबर आ रही हैं की कंपनी की पॉपुलर कार Hyundai Grand i10 Nios पर कंपनी ने हजारो रुपयों के डिस्काउंट का ऐलान जून 2024 के महीने में कर दिया हैं। कार पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी और कार की डिटेल्स इस प्रकार है।

48 हजार का डिस्काउंट

Hyundai Grand i10 Nios के पेट्रोल AMT वेरिएंट पर कंपनी ने 28,000 रूपए के डिस्काउंट का ऐलान किया है। वही कार के पेट्रोल मनुला वेरिएंट पर 38,000 रुपयों का और CNG वेरिएंट में आपको 48,000 रुपयों का डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। इस डिस्काउंट में कॅश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलाकर मिल रहा हैं।

इंजन पावर

Hyundai Grand i10 Nios में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो इसमें आपको 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल मोटर मिल जाता हैं जो की कार को 83 Ps की मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क बनाते है। कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT का ऑप्शन देखने को मिलता हैं।

इंटीरियर के शानदार फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios
Hyundai Grand i10 Nios

Hyundai Grand i10 Nios के इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ क्रूज कंट्रोल और बेस्ट-इन-सेगमेंट 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। बाकी कुछ एडवांस फीचर्स जैसे की Eco Coating Technology, Rear AC Vents, Emergency Stop Signal, Rear Power Outlet मिल जाते हैं।

कार के कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Grand i10 Nios में आपको मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यह कार कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर जैसे साइड और कर्टन एयरबैग, Type-C फ्रंट USB चार्जर, फुटवेल लाइटिंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) की सुविधा मिलती है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और हिल होल्ड असिस्ट कंट्रोल जैसे कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स इसमें मिलते है।

यह भी पढ़े –

Royal Enfield को चटकाकर ही मानेगी Yamaha की ये बुलंद बाइक, इंजन के आगे ट्रैक्टर भी फीका

Lectrix EV Electric Scooter का धांसू लुक मचा रहा मार्केट में तभाई, इसके आगे हुई सबकी बोलती बंद

ग्राहकों के मुँह से खुद ही निकल जाता हैं ‘गाड़ी में दम हैं’, खरीद खरीद के बना डाला नंबर 1 SUV

आम आदमी के दिलो पर छाई Suzuki, ला रही हैं मात्र 5 लाख में Dream एडिशन कार, देखिये क्या हैं मामला

WagonR को पीछे छोड़ आगे निकल गयी नयी Swift, हजारो यूनिट की हुई बिक्री, देखें डिटेल्स

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment