Honda SP 160 का नया EMI प्लान मार्केट में मचाएगा तहलका, जाने और ख़रीदे फटाफट 

Nikhil Kumar
3 Min Read
Honda SP 160

Honda SP 160 EMI Plan : भारत देश में दो पहीया बाइक को युवा द्वारा बहुत पसंद किया जाता है, अगर आपको बाइक को खरीदना पसंद है, तो होंडा की नई बाइक Honda SP 160 आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है, इस बाइक में अच्छा फीचर्स अच्छी क्वालिटी के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है, अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो 2024 में यह बाइक खरीदना आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है. इस बाइक का नया EMI प्लान के बारे में आगे बतया गया हैं 

Honda SP 160 फीचर का दम

होंडा ने इस बाइक को बनाते समय बहुत से फीचर्स एड किया है जिसमें ट्यूबलेस टायर के साथ-साथ एलइडी हेडलाइट, साइड स्टैंडर्ड इंजन कट ऑफ, ऑयल बिल आदि जैसे सभी फीचर्स दिया गया है, होंडा कंपनी ने अपने इस गाड़ी के अंदर कोई शानदार फीचर्स को ऐड किया है जो हमारे डेली दिन चर्या में यूज किया जाता है.

Honda SP 160

Honda SP 160 इंजन की पावर

होंडा बाइक के इंजन काफी मजबूत और अच्छा होता हैं, होंडा ने इस बाइक में 162 सीसी की पावरफुल इंजन दिया गया है. इसके अलावा होंडा ने इसमें बेहतरीन माइलेज भी प्रोवाइड करता है, और बाइक में 1 लीटर पेट्रोल से बाइक को लगभग 60 किलोमीटर की दूरी आसनी से तय किया जा सकता है.

Honda SP 160 कीमत

किसी भी बाइक को खरीदते समय हम उस बाइक की कीमत पर बहुत ही ध्यान देते हैं होंडा के इस बाइक की शुरुआती कीमत 1 लाख 22 हजार रुपए है, इसी के साथ ही इस बाइक के डुएल डिस्क वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 1,21,900 हजार रुपया हैं

Honda SP 160 नया एमई प्लान

इस बाइक को EMI पर खरीदने के लिए आपको ₹14000 की डाउन पेमेंट करनी होगी और अगले तीन सालों के लिए 9.7 ब्याज दर के साथ में 4,060 हजार रुपया प्रति महीने की क़िस्त पर इसको अपने घर ले जा सकते हैं.  

यह भी पढ़े>

Toyota के शोरूम में बहार लेकर आयी नयी Rumion G, किये गए हैं ये जरुरी बदलाव

KTM की उठा पटक करने के लिए ही बनी हैं Yamaha की ये डैशिंग लुक वाली बाइक, नए फीचर्स के साथ

Yamaha R15 के चाहने वालो के लिए खुशखबरी, सिर्फ 40 हजार में अभी घर ले जाओ

Mahindra XUV 3XO की माइलेज डिटेल्स ने सबको कर दिया हक्का बक्का, मिलेगा इतना किफायती माइलेज

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment