Toyota Rumion G: टोयोटा की तरफ से आने वाली Rumion 7 सीटर SUV को अब नए बदलावों के साथ पेश किया गया हैं। लाइनअप में अब एक बिलकुल नया मिड-स्पेक ऑटोमेटिक वेरिएंट जोड़ा गया है। वही, Rumio G वेरिएंट में अब आपको 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। नीचे हमने कार में हुए पूरी बदलावों की जानकारी दे रखी हैं।
दमदार इंजन पावर
Toyota Rumion में आपको 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने वाला है यह 103bhp की पावर के साथ 137Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। CNG वेरिएंट भी उपलब्ध कराया गया हैं जो की 88bhp की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इंटीरियर के तगड़े फीचर्स
नयी Toyota Rumion के अंदर आपको मिलेगा एक 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो लंबे सफर को और भी यादगार बनाएगा। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल और एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी मिल जाती हैं। वही कार में सेफ्टी के लिए 4-एयरबैग भी दिया गए है।
तीन ट्रिम्स में उपलब्ध
नयी Toyota Rumion तीन ट्रिम्स में उपलब्ध रहने वाली हैं जिसमे Rumion S, G और V शामिल है। Toyota Rumion का S और V वेरिएंट पहले से ही मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता था। अब इसका G वेरिएंट आपको को 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाला है।
सिर्फ 11 हजार में बुक करें
Toyota Rumion G वैरिएंट की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं, इसे आप सिर्फ 11,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक कर सकते है। Toyota Rumion G ऑटोमेटिक की कीमत इसके S ऑटोमेटिक से 1.06 लाख रूपए ज्यादा है। वही टॉप स्पेक टोयोटा रुमियन V ऑटोमेटिक से 73,000 रूपए कम है। Toyota Rumion G ऑटोमेटिक की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 13 लाख रुपये से रखी गयी है।
यह भी पढ़े –
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO
पापा को भी पसंद आ जाएगी Pulsar की ये वाली बाइक, डैशिंग लुक के साथ बढ़िया माइलेज
TVS ने खींची Yamaha की लगाम, 125CC की इस बाइक ने दे डाली सबको मात
Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर
गरीबो की लाज रखने आयी Nano Electric, घूमो 300 km नॉन स्टॉप, TATA की मजबूत बॉडी