70 हजार नहीं, बस 17 हजार में चमचमाती Hero Splendor होगी आपकी, देखें कैसे

Mayur Gawhade
3 Min Read

Hero Splendor 2024: हर किसी का सपना होता हैं अपनी खुद की एक बाइक तो होगी ही, लेकिन बढ़ती मोटरसाइकिल की कीमत ने यह सपना भी कहाँ पूरा होने दिया हैं। लेकिन अब एक अच्छी खबर हैं, आप सिर्फ 17 हजार रूपए में अपने लिए Hero Splendor खरीद पाएंगे। चलिए हम आपको पूरी जानकारी दे देते हैं।

80 km का माइलेज देती हैं Splendor

हीरो स्प्लेंडर देश में काफी समय पहले से बेचीं जा रही काफी लोकप्रिय बाइक हैं जो की आम आदमी के बजट के अंदर काफी लक्ज़री फील देती हैं। बाइक में आपको 70 से 80 kmpl तक का माइलेज भी मिल जाता हैं जो की इसे और भी ज्यादा आकर्षक बना देता हैं।

पावरफुल इंजन के साथ

Hero Splendor के आपको मार्केट में कई मॉडल मिल जायेगे लेकिन इसका XTEC 97.2cc BS-VI इंजन वाला मॉडल सबसे आधुनिक हैं। इसका इंजन 7,000 rpm पर 7.9 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क बनाता हैं।

आधुनिक नए फीचर

बाइक में कई एडवांस फीचर्स भी मिल जाते हैं जिसमे Bluetooth connectivity, call and message alerts, RTMI (Real Time Mileage Indicator), integrated USB charging port, trip meter, low fuel indicator जैसे कई फीचर्स इसके लेटेस्ट मॉडल में जोड़े गए है। इसके साथ ही इसमें i3S टेक्नोलॉजी (Idle Stop-Start System) भी मिल जाता है।

ऐसे कम कीमतों में खरीदे Hero Splendor

Hero Splendor
Hero Splendor

चलिए आपको बता देते हैं की इस शानदार बाइक को आप आखिर कैसे कम कीमतों में या शोरूम कीमत से कम से कैसे अपना बना सकते हैं। इसके लिए आपको Quikr, Bikedekho, Quikr और Olx जैसी साइट पर नजर बनाकर रखना होगा क्युकी इनपर अक्सर नयी-नयी स्प्लेंडर को काफी कम कीमतों में बेचा जाता हैं, जहाँ से आप अच्छी डील ले सकते हैं।

17 हजार में ऐसे खरीदें Hero Splendor

आपको बता दें की Quikr वेबसाइट पर एक 2013 मॉडल की Hero Splendor को सिर्फ 17,000 रु में बेचा जा रहा है। इस बाइक को सिर्फ 70,000 km ही चलाया गया है। यहाँ से आप एक बढ़िया डील ले सकते हैं, आपको इसके लिए Quikr वेबसाइट को चेक करना होगा।

यह भी पढ़े –

Yamaha की ये बाइक अपने लवली डिज़ाइन से चुरा लेती हैं लड़को का दिल, देखें फीचर्स और कीमत

4 लाख के डिस्काउंट पर घर ले जाओ Hyundai की ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, जाने डिटेल्स

मात्र 28 हजार में खरीदो Yamaha की ये डैशिंग बाइक, ऑफर सिमित समय के लिए

इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लांच हुई Nissan Magnite, 20kmpl कि धासु माइलेज, देखें डिटेल्स

Thar भी थर्र-थर्र कापति हैं Jeep Wrangler के सामने, इस दिन हो रही लांच, जाने कीमत

Ktm को टक्कर देने आ गया pulsar का नया N250

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment