MG Astor facelift: दोस्तों चायनीज कार निर्माता कंपनी MG देश में कई दमदार गाड़ियों को पेश करती हैं। कंपनी से देश में कई SUV को लांच किया हैं उन्ही में से एक शानदार SUV हैं MG Astor जिसे ग्राहकों को खूब पसंद किया हैं। लेकिन अब कंपनी इसकी नयी फेसलिफ्ट वेरिएंट को पेश करने वाली हैं जिसमे बोल्ड, कई शानदार फीचर और दमदार इंजन मिलने वाला हैं।
दमदार इंजन ऑप्शन के साथ
MG Astor facelift SUV में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसमे एक 1.5-लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड-पेट्रोल इंजन है, वही बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड CVT और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते है।
मॉडर्न इंटीरियर
MG Astor facelift SUV के इंटीरियर में चले तो यहाँ आपको वाइट एक्सेंट सीट्स के साथ ब्लैक थीम मिलती हैं जो की काफी प्रीमियम फील देती हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको माउंटेड कंट्रोल, 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिलता हैं। ड्राइवर के लिए केबिन में नया डैशबोर्ड और न्यू सेंटर कंट्रोल के साथ ट्विन-स्क्रीन डिस्प्ले और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा मिलने वाली हैं। कार में इनसाइड इंटरनेट भी मिलने की संभावना है।
कीमत
SUV में आपको डुअल-टोन एलॉय व्हील, रैपराउंड LED टेललैंप, न्यू रियर बंपर, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ कनेक्टिविटी के लिए एक शार्क फिन एंटीना लगा रहेगा। कार में आपको प्रीमियम बड़ी सनरूफ भी मिलने वाली हैं। भारतीय बाजार में इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख के आस पास हो सकती है। वही इसका मुकाबला Honda Elevate, Maruti Grand Vitara और Kia Seltos जैसी गाड़ियों से रहने वाला हैं।
यह भी पढ़े –
KTM ने दिया ग्राहकों को सरप्राइज, पेश किया Duke 200 का नया अट्रैक्टिव रंग
Toyota Glanza का डेशिंग लुक देगा सबको मात, मात्र 6.71 लाख में बनाओ इस कार को अपना
कम बजट में धांसू स्कूटर TVS Zest की वो खासियतें जो आपको दीवाना बना देंगी
Honda का ये पुराना खिलाड़ी नए अवतार में जीतेगा बाज़ी, अट्रैक्टिव लुक के साथ मस्त फीचर्स
Harley के धांसू लुक से हुआ KTM और Yamaha का बुरा हाल, देख बोले क्या बवाल बाइक हैं