Harley Davidson X440: दोस्तों क्लासिक बाइक किसे पसंद नहीं होती हैं, सभी चाहते हैं की उनके पास भी एक क्लासिक बाइक हो। लेकिन हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता हैं की वो एक पॉवरफुल क्लासिक बाइक को अपना बना सके। लेकिन आज हम आपको बतायेगे की आप कैसे Harley Davidson X440 को सिर्फ 5 हजार में अपने घर ले जा सकते हैं।
पॉवरफुल इंजन
दोस्तों Harley Davidson X440 एक काफी पॉवरफुल बाइक हैं 450CC सेगमेंट में तहलका मचा रही हैं। बाइक में आपको 440CC का सिंगल सिलेंडर एयर कूल इंजन मिलता हैं जो की 27 bhp की पावर के साथ 38 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसे 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। बाइक में बेहतर बेकिंग सिस्टम के लिए USD फोर्क ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर सेट देखने को मिलता है। इस इंजन के साथ यह बाइक 35km/l का माइलेज दे देती हैं।
फीचर्स से भरपूर

साथ ही बाइक में 3.5 इंच की TFT स्पीडोमीटर भी दिया जा रहा हैं, इसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED हेडलैंप, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, 18 इंच का टायर्स की सुविधाएं मिल जाती हैं। बाइक में 13.5 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक मिलता हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 , होंडा H’ness CB350 , Yezdi Roadster और Jawa 42 से रहता है।
इंजन | 440 सीसी |
पावर | 27.37 पीएस |
टॉर्क | 38 एनएम |
माइलेज | 35 किमी/लीटर |
वजन | 190.5 किग्रा |
ब्रेक | डबल डिस्क |
ऐसे घर ले जाओ सिर्फ 5 हजार में
भारतीय बाजार में Harley Davidson X440 की शुरुवाती कीमत 2,39,500 लाख रुपए एक्स शोरूम रहती है। बाइक को आप फाइनेंस की सुविधा का यूज़ कर के सिर्फ 4,999 रुपए की मासिक EMI पर घर ले जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी लीडरशिप से कांटेक्ट करे।
KTM पर भोकाल बनाना हैं तो अभी खरीद लो सिर्फ 50 हजार में, ऑफर सिमित समय के लिए
बुलट के छक्के छुड़ाने आयी पापा की फेवरेट Rajdoot बाइक नए अवतार में, देखें डिटेल्स
बैंक से निकाल लाओ पैसे, कभी भी आ जायेगी ये 3 धाकड़ SUV
3 लाख की रेंज में महिंद्रा की 9 शीटर कार, दमदार फीचर्स के साथ कमाल का लुक
Splendor का सिरदर्द बन गयी हैं Bajaj की ये बाइक, लक्ज़री और किफायती