Ford की नई कार Endeavour 2024 पेश है एडवांस फीचर और नए एडिशन के साथ

Nikhil Kumar
3 Min Read
Ford Endeavour

Ford Endeavour 2024: भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन गाड़ी जिसका नाम फोर्ड एंडेवर है यह गाड़ी भारतीय बाजार में बहुत समय से स्थित है लेकिन अब फोर्ड  कंपनी ने इस कार को नए फीचर और एडिशन के साथ में फिर से लांच की तैयारी कर रही है. इसमें एक बेहतरीन सा लुक दिया जाने वाला है और अंदर की तरफ फिनिशिंग टच में भी काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट कई जाने वाली है.वही अगर आप भी अपने लिए एक बड़ी गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इसमें इसके बारे में और सभी जानकारी दी गई है

Ford Endeavour
Ford Endeavour

Ford Endeavour 2024 Feature

फोर्ड एंडेवर 2024 के सुविधा की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा अंदर की तरफ बहुत से फीचरों को ऐड किया गया है देखा जाए तो 10 इंच की इनफॉर्मेंटल सिस्टम के साथ में 9 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले,वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल,एडजेस्टेबल सीट, एडजेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल,क्लाइमेट कंट्रोल,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, सॉफ्ट टच इंटीरियर डिजाइन, सनरूफ,आगे की तरफ एलईडी लाइटिंग जैसी बहू सी सुविधाएं इस गाड़ी में दी जाने की उम्मीद कंपनी द्वारा किया जा रहा है.  

Ford Endeavour 2024 Engine

फोर्ड एंडेवर 2024 के इंजन की बात करें तो इसमें एक धाकड़ इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है जो कि पर इसको इसको 4X4 की सुविधा देगा. वहीं इस गाड़ी में 1996 सीसी का इंजन का प्रयोग किया गया है जो की की 2.0 लीटर का टर्बो चाइल्ड डीजल इंजन है वही इसमें 420 Nm के साथ 2000-2500 rpm की टॉर्क जनरेट करके देगा. इसके माइलेज की बात करें तो यह आपको लगभग 13 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज यह देने की क्षमता रखता है. 

Ford Endeavour 2024 Price     

Ford Endeavour
Ford Endeavour

फोर्ड एंडेवर 2024 के कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्टर अनुसार इस गाड़ी को 50 लाख रुपए की कीमत के साथ में लॉन्च किया जाएगा

यह भी पढ़े :

TVS के धाकड़ बाइक देगी स्मार्ट फीचर वो भी किफायती कीमत पर

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

सिर्फ 1 लाख में पूरा होगा अपनी कार का सपना मिल जाएगी Swift, देखिये कैसेS

Tork Kratos R बाइक ने किया सबका सिस्टम हैंग दे रही 180Km का धांसू रेंज 

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment