Tork Kratos R बाइक ने किया सबका सिस्टम हैंग दे रही 180Km का धांसू रेंज 

Nikhil Kumar
3 Min Read
Tork Kratos R

Tork Kratos R : भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो कि अपने धांसू लुक और बेहतरीन रेंज से सबको दीवाना बना रही है. इस बाइक का नाम है टर क्रेटोस आर इस बाइक को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में पेश किया गया है और यह अपने धाकड़ रेंज से सबको लुभा रही है. यह बाइक भारतीय बाजार में तीन से चार वेरिएंट के साथ में उपलब्ध है. और यह बाइक आपको 180 किलोमीटर तक का रेंज दे देता है जो की एक बहुत तगड़ा रेंज है अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन बाइक ढूंढ रहे हैं वह भीबजट के अनुसार तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है

Tork Kratos R Feature

टॉरकरेटोस के सुविधा की बात करें तो इसमें बहुत फीचर दिए जाते हैं जैसे एक शानदार डिस्प्ले,नेवीगेशन सिस्टम,  बेहतरीन हेंडलबार, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मी, डिजिटल टेकोमीटर, एक शानदार स्प्लिट सीट, आगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलईडीटेल लाइट , टर्न सिंगल लैंप, मोबाइल एप्लीकेशनक नेक्टिविटी जैसी सुविधाएं इसमें दी जाती है. 

Tork Kratos R
Tork Kratos R

Tork Kratos R Engine

टॉरैटोस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 9 किलोवाट की मोटर के साथ में लियोन कंपनी की बैटरी दी जाती है. जो कि इसको बेहतरीन परफॉर्मेंस निकाल करके देने में सक्षम है. इस मोटर के साथ में यह 7500 वाट की मैक्स पावर को प्रोड्यूस करता है और चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है, एक बार फुल चार्ज होकर यह 150Km की रेंज दे सकती है.  

Tork Kratos R Price

इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.50 लाख रुपया हैं इस बाइक के टॉप वैरियंट की कीमत 1.67 लाख रुपया जाती है, इस बाइक में कई कलर भी मिलते हैं और इनका बहुत पसंद किया जाने वाला कलर सफेद है. 

यह भी पढ़े :

Yamaha MT 15 को ले जाए मात्र 21,500 की डाउन पेमेंट पर, जाने किफायती EMI प्लान 

Benling Aura कंटाप लुक ने हिला दिया मार्केट का सिस्टम, धाकड़ फीचर के साथ मस्त फीचर

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

Activa की धकड़न बढ़ा रहा हैं Yamaha का ये कूल स्कूटर, बिक्री में मारी बाज़ी, 70km का तगड़ा माइलेज

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment