Bajaj Pulsar NS400Z : भारतीय मार्केट की बड़ी कंपनी बजाज ने अपना नया बाइक Bajaj Pulsar NS400Z Bike को इंडिया में लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है बजाज की यह बाइक इंडिया में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी तक शेयर नही किया गया है लेकीन आने वाले अगले महीने में इसकी जानकारी दी जाएगी ।
Bajaj Pulsar NS400Z Features
Bajaj अपने इस बाइक में कई वेरिएंट देने की संभावना जताई गई है बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें दमदार परफॉर्मेंस, लिक्विड-कूल्ड इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल कंसोल ब्लूटूथ कनेक्टेड, दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , तीन राइडिंग मोड़ जिसमें स्पोर्ट, रोड, रेन और ऑफरोड आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है बाइक में उपलब्ध सभी फीचर्स हमारे डेली दिनचर्या में यूज आता है ।
Bajaj Pulsar NS400Z Engine
बजाज पल्सर NS400Z बाइक में दमदार इंजन मिलता है इस Bajaj Pulsar NS400Z बाइक में 373 cc का सिंगल सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन 8,800 rpm पर 39.4 bhp पॉवर जेनरेट करने की छमता रखता है यह इंजन बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बनाया गया है साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स भी लगा है ताकि आप आराम से गियर बदल सकें एक लिटर पेट्रोल में इस बाइक को आप 50KM तक आसानी से चला सकते है साथ ही इस बाइक में 8 लीटर की पेट्रोल टंकी भी दिया गया है।
Bajaj Pulsar NS400Z Price
इस बाइक को इंडिया में कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा आप अपने जरुरत के हिसाब से अपने लिए बाइक का चुनाव कर सकतें अभी तक इसके प्राइस के बारे में कुछ ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है इस बाइक की शुरुआती कीमत इण्डिया मे ₹1.85 लाख से शुरू होने वाला है लेकिन टॉप मॉडल लेने के अपको थोड़ा ज्यादा पैसा देना पड़ सकता है बाइक को जब इंडिया में लॉन्च किया जाएगा तब इसकी बुकिंग आप अपने नजदीकी के Bajaj के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है।
यह भी पढ़े :
पुरानी गाड़ी को अलविदा,चमचमाती Bajaj Platina कम डाउन पेमेंट और आसान क़िस्त जाने डिटेल
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
9 सीटर Bolero का इंजन फूकने आ रही 11 सीटर Kia Carnival, वजनदार लुक से सबको चौकाया