Honda Stylo का डिज़ाइन देख उड़े सबके तोते, इतना धांसू फीचर के साथ आता है

Nikhil Kumar
3 Min Read
Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 : Honda ने एक नए स्कूटर को इंडिया में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है । Honda की कई बाइक और स्कूटर के अपेक्षा यह बहुत बढ़िया होने वाला है इस स्कूटर को बनाते समय कम्पनी ने बहुत काम किया है यह देखने में बहुत अच्छा लग रहा है साथ ही इसमें मिलने वाले फीचर्स लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएगा तो चलिए Honda Stylo 160 से कुछ जानकारी आपतक शेयर करते है।

Honda Stylo 160
Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 Features

इस स्कूटर को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने बहुत ज्यादा बदलाव किया है इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें हेडलाइट, यूएसबी चार्जर, डिजिटल कंसोल, स्टाइल और डिज़ाइन, आकर्षक डिजाइन, एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, अलॉय व्हील्स, आरामदायक सीट , मजबूत ग्रैब रेल पॉवरफुल इंजन और परफॉर्मेंस आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है इस स्कूटर में यूज किया गया फीचर्स हमारी डेली दिनचर्या में काम आते है इन सभी फीचर्स का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।

Honda Stylo 160 Engine

Honda ने इस स्कूटर बहुत बढ़िया और पॉवरफुल इंजन दिया है, Honda Stylo 160 स्कूटर में इंजन क्षमता की बात करे तो इसमें 160 cc का पॉवरफुल इंजन दिया जाएगा स्कूटर का यह इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड के साथ आता है जिसका मतलब है की हवा से यह इंजन ठंडा होने की क्षमता रखता है यह इंजन पावर 16bhp और 15nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Honda Stylo 160 Price

Honda Stylo 160
Honda Stylo 160

होंडा ने अभी भारत में इस स्कूटर कोलॉन्च नहीं किया है, और इसलिए इसकी कीमत की घोषणा अब तक नही किया गया है हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का अनुमान है कि इसकी कीमत लगभग 85,000 रुपये से लेकर 1,25,000 रुपये तक हो सकती है जब इसको लॉन्च किया जाएगा तब इसका प्राइस कंफर्म किया जाएगा देख ये होगा की कब तक होंडा इसको इंडिया मार्केट में लॉन्च करता है।

यह भी पढ़े :

New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में

कंगाली के माहौल में भी सिर्फ 2.25 लाख में आपकी बनने को तैयार Maruti की ये फेमस कार

शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट

KTM ने दिया ग्राहकों को सरप्राइज, पेश किया Duke 200 का नया अट्रैक्टिव रंग

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment