Bajaj Pulsar N250: स्पोर्टी बाइक सेगेमेंट में देश में कई टू व्हीलर मौजूद हैं लेकिन Bajaj Pulsar का भौकाल हमेशा से इसमें बना रहा यहीं। हाल फ़िलहाल में लांच की गयी Bajaj Pulsar N250 को भी ग्रहको को द्वारा और नौजवानो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। नयी वाली Pulsar N250 को सबसे मजबूत Pulsar कहा जा रहा हैं जिसमे आधुनिक फीचर्स का बेजोड़ मिश्रण पेश किया गया हैं।
250cc के दम वाला इंजन
Bajaj Pulsar N250 बाइक में आपको 249 cc का एकदम झक्कास दमदार इंजन मिलता है, यह एक ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर और 4 स्ट्रोक BS6 फेज 2 इंजन है। यह काफी पॉवरफुल इंजन माना जाता हैं इसके द्वारा बाइक को 8750 RPM पर 24.5PS की धाकड़ पावर देने में सक्षम है।
45km का झक्कास माइलेज
बाइक में आपको 14 लीटर कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक दी जाती है जो की फ्यूल इंपॉर्टेंट टेक्नोलॉजी के साथ आती है। वही इस दमदार इंजन के साथ यह स्पोर्टी बाइक मात्र 10.5 सेकंड में 0 से 100 km/h की टॉप स्पीड ले लेती है। वही अपने शानदार पावर और स्टाइलिश लुक साथ ही साथ बाइक से मिलने वाला 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज इसे और भी ख़ास बना देता हैं।
इतने सारे काम से फीचर्स
फीचर्स और आधुनिकता के मामले में भी यह बाइक काफी आगे हैं, इसमें आपको कई मॉडर्न और यूज़फुल फीचर्स ऑफर किये जाते हैं जो राइडर के बहुत काम आते हैं। बाइक में आपको हैज़ार्डस इंडिकेटर और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता हैं। वही डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, जैसी जानकारी भी वो दिखाता हैं।
अन्य फीचर्स
इसके अलावा बाइक में आपको 12V, 8Ah VRLA battery मिलती हैं जो की USB चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं जिससे स्मार्टफोन और पॉवरबैंक को चार्ज कर सकते हैं। वही रियल सस्पेंशन फ्री लोड एडजेस्टर भी मिलते हैं। फ्रंट में मिलने वाला ब्राइट एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ DRLS बहुत शानदार लुक देते हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में इस नयी Bajaj Pulsar N250 को 1.5 लाख रूपए से की शुरुवाती कीमत से खरीदा जा सकता हैं। वही इसका मुकाबला Yamaha MT-15, Honda Hornet 2.0, TVS Apache RTR 200 4V, Suzuki Gixxer 250, KTM 250 Duke जैसी सेगमेंट की दमदार बाइक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Fortuner का सारा भौकाल धरा का धरा रह गया, Mahindra की ब्रांड न्यू SUV पलट दी पूरी बाज़ी
TVS iQube का प्रीमियम लुक और खास फीचर मार्केट में लगा रहे आग, इतना जबरदस्त हैं सभी डिटेल्स
Toyota Rumion G को खरीदना हुआ आसान, बिना लोन के ले जाए घर, जाने कम किस्तों का EMI प्लान
5 Door Thar ने मचाया मार्केट में तहलका, धांसू लुक और खास फीचर्स के साथ होगी लांच