Ather Rizta: भारतीय बाजार में टू व्हीलर मार्केट तेजी से इलेक्ट्रिक की तरफ बढ़ रहा है और कंपनियां भी अपने शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने में लगी हुई हैं। इस सेगमेंट में Ola का बोल बाला हमेशा से बना रहा हैं लेकिन अब Ather Rizta भी इसमें अपनी जगह बनाने वाला हैं। यह एक दमदार पावर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला हैं जो की जल्द ही भारतीय बाजार में आने वाला हैं।
160 km तक की रेंज
बात करे इस स्कूटर में मिलने वाले रेंज की तो Ather Rizta Z वेरिएंट आपको 160 km तक की रेंज देने देने में सक्षम हैं वही Ather Rizta S वेरिएंट आपको 121 km तक की रेंज निकालकर देने वाला हैं। इसमें लगी बैटरी IP67 रेटिंग के साथ आने वाली हैं जो की इन्हे पानी से खबरब होने से रोकने वाली हैं।
बैटरी पैक
Ather Rizta को वेरिएंट्स Rizta S और Rizta Z में पेश किया है, वही इसमें आपको दो तरह से बैटरी पैक मिल जाते हैं। Rizta S वेरिएंट में आपको 2.9 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। वहीं Rizta Z वेरिएंट में आपको 3.7 kWh का बैटरी पैक मिलता हैं जो की पिछले वेरिएंट के बड़ा हैं।
डिजिटल फीचर्स
Ather Rizta S में आपको एक 7.0 इंच का डिजिटल नॉन-टच डीपव्यू डिस्प्ले दिया गया है, वही इसके Z वेरिएंट में आपको 7.0-इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता हैं जो की कई आधुनिक फीचर्स से लेस रहने वाला हैं। बाकि कुछ अन्य सुविधाएं जैसे टेलीस्कोपिक फोर्क, 12-इंच के अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti की ये कार आज भी बनी हुई हैं भारतीयों की पहली पसंद, कम कीमत और लाजवाब माइलेज हैं कारण
कुछ दिन का और इन्तजार ! अपडेटेड मॉडल के साथ जल्द मार्केट में भूचाल मचाएगा Kia Carnival MPV 2024 कार
Suzuki की इस पॉपुलर कार पर आया हजारो रुपयों का डिस्काउंट, फायदे में रहना हैं तो अभी हथिया लो डील
Alto 800 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 2 लाख में अभी घर ले जाओ, जल्दी करो
Honda का फोड़ने भांडा आ गयी हैं Hero Hunk 160R की ये बेमिसाल बाइक, राक्षस जैसा लुक हैं लाजवाब