Bajaj Freedom 125: देश की दिग्गज टू और थ्री व्हीलर निर्मिता कंपनी Bajaj ने हाल ही अपनी बेहतरीन बाइक Bajaj Freedom 125 को लांच किया हैं जिसके बाद इसकी डिमांड ने आसमान छू लिया हैं। बाइक का मदहोश करने वाला लुक और किफ़ायतीपन ग्राहकों को पसंद आ रहा हैं। आइये जानते हैं कैसे आप सिर्फ 11 हजार में बाइक को घर ला सकते हैं।
बढ़िया EMI का उठाये फायदा
दोस्तों Bajaj Freedom 125 CNG बाइक के बेस वेरिएंट की कीमत 95,000 रूपए रहती हैं, अगर आप इस बाइक का 36 महीनो का EMI करवाते हैं तो 9.7 % की दर से आपको सिर्फ 3,150 रूपए की मासिक क़िस्त चुकानी होगी जिसपर आपको सिर्फ 11,000 रूपए की डाउन पेमेंट करने की आवश्यकता होती हैं। ऐसा करके आप आसानी से बाइक खरीद पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Bajaj डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
इंजन पॉवरट्रेन
Bajaj Freedom 125 में आपको 125cc का हाइब्रिड इंजन मिल रहा हैं जो की पेट्रोल + CNG दोनों पर काम करता हैं। यह 8000rpm पर 9.5PS की पावर और 5000rpm पर 9.7Nm का टॉर्क बनाता है। बाइक में परफॉरमेंस के लिए आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता हैं। बाइक की टॉप स्पीड 93 km/h बताई गयी है।
105 km का माइलेज
माइलेज को बात की जाये तो Bajaj Freedom 125 बाइक CNG पर आपको 105 km/kg तक का माइलेज दे देती हैं जबकि पेट्रोल पर यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं। बाइक का माइलेज इस काफी ख़ास बना देता हैं। बाकि इसमें आपको डिजिटल मीटर भी मिल रहा हैं।
यह भी पढ़े –
एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ मार्केट का गर्दा उड़ा रही है Tricity 125 Scooter, जानें कीमत
323km का शानदार रेंज प्रदान करती है Ultraviolette F77 Mach 2 बाइक, जानें खासियत
VMAX ने लॉन्च किया सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर VMAX VX2 Extreme, जानें खासियत
Mahindra जल्द ही मार्केट में पेश करेगी अपनी XUV 3XO EV कार, देगी 500Km की धाकड़ रेंज
24 जुलाई को अपना जलवा दिखाने आ रही है BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरी डिटेल