Maruti Suzuki Alto K10 Discounts May 2024: दोस्तों मार्केट में एंट्री लेवल कार के नाम पर आपको ज्यादा वैरायटी देखने को नहीं मिल पाती हैं, अगर आपका बजट भी बहुत टाइट हैं तो आप Maruti Alto K10 को अपना बना सकते हैं। फ़िलहाल इस मस्त एंट्री लेवल कार पर आपको 60 हजार रूपए तक के डिस्काउंट ऑफर कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं। नीचे हमने पूरी डिटेल्स दी हैं।
सीधे 63 हजार का फायदा
Maruti Suzuki की तरफ से सबसे किफायती और कॉम्पैक्ट कार Alto पर मई महीने में कंपनी ने 63,100 रुपए के बेनिफिट्स ऑफर चला दिए हैं। इसके तहत आपको कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को मिलकर एक डील बनाकर दी जा रही हैं। इसका गणित कुछ इस प्रकार हैं की मई 2024 में Alto K10 को खरीदने पर आपको 45,000 रुपए के कैश डिस्काउंट के साथ 15,000 रूपए के एक्सचेंज बोनस और इसके साथ 3,100 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा। जिसके बाद यह टोटल 63,100 रूपए के डिस्काउंट वाली डील बन रही हैं।
ऑफर | डिस्काउंट |
एक्सचेंज बोनस | 15,000 रूपए |
कैश डिस्काउंट | 45,000 रुपए |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट | 3,100 रुपए |
टोटल | 63,100 हजार |
3.27 लाख रूपए में ले जाए घर
भारतीय बाजार में Alto K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.90 लाख रुपए के आस पास रहती है। वही डिस्काउंट ऑफर के बाद इसकी कीमत सिर्फ 3.27 लाख रूपए ही रह जाएगी, इतने में आज के समय में आपको Alto K10 जैसी गाड़ी मिलने एक बढ़िया डील मानी जा सकती हैं।
मस्त फैमिली कार Alto K10
Alto K10 की नयी K-series में आपको 1 लीटर का डुअल जेट, डुआल VVT इंजन प्रदान किया जाता हैं, फैमिली कार के लिहाज से यह 5 सीटर कार के लिए एक शानदार इंजन हैं जो की 5500rpm पर 66.62PS की पावर के साथ 3500rpm पर 89Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
34 km का धका धक माइलेज
वही जैसा की हमने बताया Alto K10 एक किफायती कार हैं जो की लो मेंटेनेंस के साथ कॉम्पैक्ट साइज में आपकी आंगन की ज्यादा जगह भी नहीं लेती हैं, इसके साथ ही इसके एक सबसे अच्छी बात हैं इसका माइलेज, Alto K10 पर कंपनी का कहना हैं की इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 25 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वैरिएंट 24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। CNG वैरिएंट में कार आपको 34 किलोमीटर का माइलेज दे देती है।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 1 लाख में Alto 800 को अपना बनाने का मौका हाथ से जाने न देना, देखिये डिटेल्स
स्टाइल का भूचाल लेकर आएगी नई Rajdoot 175, चका चक फीचर्स से लोडेड
30 km का कंटाप माइलेज और चार्मिंग लुक के साथ मिसेस को इम्प्रेस कर देगी Maruti Fronx SUV
खचाखच फीचर से लोडेड मारुती ब्रेज़्ज़ा देती है 27Km का माइलेज, जाने कीमत
Maruti Celerio कार को खरीदना हुआ आसान, अब 6 लाख में ले जा सकते हैं घर, देखे डिटेल